trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02494426
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Dhanteras: नोएडा में बाजारों पर मेहरबान लक्ष्मी, धनतेरस के दिन हुआ 750 करोड़ का कारोबार

Dhanteras : नोएडा में धनतेरस के दिन लोगों ने दबाकर खरीदारी की.  धनतेरस की दिन नोएडा में करीब 750 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ. इसमें से करीब 250 करोड़ रुपये के सोना और चांदी की खरीदारी की गई. 

Advertisement
 Dhanteras: नोएडा में बाजारों पर मेहरबान लक्ष्मी, धनतेरस के दिन हुआ 750 करोड़ का कारोबार
Deepak Yadav|Updated: Oct 30, 2024, 10:35 AM IST
Share

Dhanteras News: नोएडा में धनतेरस के दिन लोगों ने दबाकर खरीदारी की.  धनतेरस की दिन नोएडा में करीब 750 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ. इसमें से करीब 250 करोड़ रुपये के सोना और चांदी की खरीदारी की गई.  इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, एपलिऐनस्स, मोबाइल, बिजली के उपकरण, वाशिंग मशीन, मिठाई आदि का 150 करोड़, ऑटोमोबाइल सेक्टर 100 करोड़ और बर्तनों क्षेत्र में करीब पचास करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान है.

नोएडा के बाजारों में देखने को मिली तेजी 
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के संयोजक एसके जैन ने बताया कि इस बार त्योहार में नोएडा के बाजारों में काफी तेजी देखने को मिली. लोगों ने जमकर खरीदारी की. आगामी दो दिनों में 500 से 700 करोड़ रुपए का व्यापार होने की उम्मीद जताई जा रही है. आज सुबह से ही बाजारों में खरीदारी करने के लिए पहुंच गए. वहीं शाम होते-होते बाजरों में पैर रखने तक की भी जगह नहीं है, जिसकी वजह से पुलिस को कई रास्तों पर डायवर्जन भी करना पड़ा. ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार दिवाली, होली पर प्रतिबंध क्यो लगती है, क्रिसमस या नए साल पर क्यों नहीं

बर्तनों की भी हुई जमकर खरीदारी
नोएडा के अलग-अलग बाजारों में करीब 50 करोड़ रुपये के बर्तनों की खरीदारी की गई. नोएडा में अट्टा, सावित्री बाजार, सलारपुर, कंचनजंगा, भंगेल बाजार के अलावा और भी ईख बड़े बाजारों में लोगों ने जमकर बर्तनों की खरीदारी की.  हालांकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि इससे ज्यादा की बिक्री होगी. 

1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
बाजारों में देर रात तक भीड़ देखने को मिली. वहीं भीड़ को देखते हुए मौके पर 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात रहे. अधिकांश स्थानों पर सिविल ड्रेस और सीसीटीवी कैमरे से भी बाजारों में नजर रखी गई. ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

Read More
{}{}