Noida Encounter: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 11 मदर डेरी के पास चौराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू की थी. उसी दौरान, सेक्टर 56 टी पाइंट की तरफ से एक बाइक सवार व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने रुकने का इशारा किया.
पुलिस देख व्यक्ति ने भागने की कोशिश की
पुलिस को देखकर बाइक सवार व्यक्ति ने तुरंत पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसे रोकने के लिए वॉर्निंग दी. लेकिन बाइक सवार के अचानक भागने से वह डिस्बैलेंस होकर गिर पड़ा. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो बदमाश ने अचानक पुलिस पर फायर कर दिया. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. उसकी पहचान सोनू भारद्वाज पुत्र डालचंद भारद्वाज के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के ऐतिहासिक स्थल अब दिखेंगे और भी खूबसूरत, पर्यटकों को मिलेंगी नई सुविधाएं
चोरी की ज्वेलरी मदद
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी की ज्वेलरी बरामद की. इसमें 02 सोने की मांग टीका, 02 जोड़ी सोने के कान कुंडल, 01 जोड़ी सोने की कानों की झुमकी और कई अन्य सोने के आभूषण शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी सामान चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त हुए थे. पुलिस ने बताया कि सोनू भारद्वाज बाइक से राह चलते लोगों से लूटपाट करता था. वह रेकी कर लोगों के घरों में चोरी करने का भी काम करता था. बरामद की गई ज्वेलरी को ठिकाने लगाने की योजना बना रहा था.
पुलिस को अन्य साथियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि सोनू के अन्य साथियों की तलाश जारी है. अब तक की जांच में उसके खिलाफ दस मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से एक एनडीपीएस एक्ट के तहत भी है. इस कार्रवाई से पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश दिया है.