trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02757918
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Jewar Airport: जानें क्या है सेमीकंडक्टर यूनिट, जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा प्लांट

Jewar Airport: भारत में पहले से 5 सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित हैं और अब जेवर में छठी यूनिट को मंजूरी दी गई है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से बढ़ रही है. 

Advertisement
Jewar Airport: जानें क्या है सेमीकंडक्टर यूनिट, जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा प्लांट
Renu Akarniya|Updated: May 14, 2025, 06:40 PM IST
Share

Jewar Airport Semiconductor Unit: ग्रेटर नोएडा ने एक और महत्वपूर्ण विकास की ओर कदम बढ़ाया है. मोदी सरकार ने ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट के पास एक नई सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में जानकारी दी है. इस कदम से क्षेत्र में तकनीकी विकास और रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है.

भारत में पहले से 5 सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित हैं और अब जेवर में छठी यूनिट को मंजूरी दी गई है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद लिया गया. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से बढ़ रही है. 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एक सेमीकंडक्टर यूनिट इस साल उत्पादन शुरू कर देगी. इसके अलावा, एचसीएल और फॉक्सकॉन का एक ज्वाइंट वेंचर भी जेवर में एक सुपर-एडवांस्ड यूनिट स्थापित करेगा. इस यूनिट में बनने वाली चिप्स का उपयोग मोबाइल फोन, लैपटॉप, और ऑटोमोबाइल में किया जाएगा. 

एचसीएल और फॉक्सकॉन मिलकर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. यह चिप यूनिट वर्ष 2027 से उत्पादन शुरू करेगी. इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिलेगा. 

सेमीकंडक्टर चिप्स इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अभिन्न हिस्सा हैं. ये स्मार्टफोन, कंप्यूटर, और अन्य तकनीकी उपकरणों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके बिना, आधुनिक तकनीक की कल्पना करना भी मुश्किल है. 

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना में मिला बड़ा पद, बनें लेफ्टिनेंट कर्नल

Read More
{}{}