Noida News: हर रोज सुबह और शाम नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले लाखों लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. विशेषकर चिल्ला बॉर्डर, DND बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव सबसे ज्यादा होता है. सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक ये रास्ते सन्नाटे के बजाय गाड़ियों के शोर से गूंजते रहते हैं. लोग घंटों अपनी कारों में फंसे रहते हैं, जहां समय का पता नहीं चलता. हर तरफ जाम ही नजर आता है.
जाम के कारण लोगों को होती है दिक्कत
इस जाम के कारण लोगों की न सिर्फ समय की बर्बादी होती है, बल्कि कई बार तो उन्हें फ्यूल की समस्या भी आ जाती है. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है. सोचिए, जब एक मरीज गंभीर हालत में हो और एंबुलेंस घंटों जाम में फंसी हो तो उस स्थिति में क्या गुजरती होगी? यह केवल मरीज और उसके परिवार ही जान सकते हैं. इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए लोग बार-बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समाधान अभी भी नजर नहीं आता है. नोएडा के जनप्रतिनिधियों ने भी इस मुद्दे को उठाया है, लेकिन अभी तक इसका ठोस समाधान नहीं निकल पाया है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: ई-रिक्शा की बैटरी फटने से परिवार के चार लोग झुलसे, सबकी हालत नाजुक
ट्रैफिक से बचने के लिए कर रहे कोशिश
नोएडा ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस दोनों ही इस जाम की समस्या से निपटने के लिए रोड मैप तैयार कर रहे हैं, लेकिन असली समस्या है उन जगहों पर, जैसे कालिंदी कुंज और डीएनडी पर एमसीडी टोल टैक्स की वसूली. इन टोल टैक्स के कारण वाहनों की गति में रुकावट आना स्वाभाविक है, जिससे जाम और बढ़ जाता है. नोएडा डीसीपी ट्रैफिक (लाखन सिंह यादव ) का कहना है कि उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री को इस मुद्दे के बारे में जानकारी दी है. साथ ही पत्र लिखा है कि अगर ये MCD टोल टैक्स दूसरे जगहों पर शिफ्ट किए जाएं तो ट्रैफिक की स्थिति में सुधार हो सकता है. हर दिन, लाखों लोग इस जाम का सामना करते हैं. हर दिन इस समस्या का हल पाने की उम्मीद में वह प्रशासन की ओर नजरें लगाए रखते हैं, लेकिन जाम का यह चक्रव्यूह अब भी लोगों के लिए एक निरंतर कष्ट बन चुका है, जिसमें केवल समय की बर्बादी नहीं, बल्कि मानसिक और शारीरिक थकावट भी शामिल है. जब तक इस समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक ये जाम सिर्फ एक यातायात समस्या नहीं, बल्कि एक सामाजिक और मानवाधिकार का मुद्दा बनकर सामने आता है।
Input- Vijay Kumar