trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02651623
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noida News: एलेक्रामा 2025 के आयोजन से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, गोलचक्कर बंद, नया रूट तय

Traffic Diversion: नोएडा इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले एलेक्रामा 2025 कार्यक्रम को लेकर 20 फरवरी से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा

Advertisement
Noida News: एलेक्रामा 2025 के आयोजन से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, गोलचक्कर बंद, नया रूट तय
Akanchha Singh|Updated: Feb 18, 2025, 10:03 PM IST
Share

Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले एलेक्रामा 2025 कार्यक्रम को लेकर 20 फरवरी से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा. एक्सपो मार्ट गोलचक्कर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों के लिए नया रूट निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम में हर दिन लगभग 18 से 20 हजार लोग भाग लेंगे और कार्यक्रम से संबंधित भारी माल वाहक वाहनों का आगमन पहले ही शुरू हो चुका है.

DCP ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर IFS विला गोलचक्कर जाने वाले वाहन अब बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर होते हुए एलजी गोलचक्कर से जगत फार्म या 130 मीटर रोड होकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग अपने वाहनों को नासा गोलचक्कर के अंदर पार्क करके कार्यक्रम स्थल पर जा सकेंगे. वहीं, नोएडा सेक्टर 14A से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे तक के रास्ते पर सोमवार शाम जाम की समस्या देखने को मिली, जिससे वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे. दिल्ली से आने वाले वाहनों की संख्या अधिक होने की वजह से यह समस्या बढ़ती है. वाहन चालकों ने इस समस्या के समाधान के लिए स्थायी उपाय की मांग की.

ये भी पढ़ें- RSS Keshav Kunj: RSS के नए कार्यालय केशव कुंज के उद्घाटन होगा कल, जानें समय

DCP ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि चिल्ला और DND के रास्ते पर व्यस्त समय में अधिक वाहन आते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है. इस समस्या के समाधान के लिए वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाता है, जिससे समस्या में काफी हद तक कमी आई है. इसके अलावा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है. सोमवार को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 6474 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें 2557 चालान ट्रैफिक पुलिस द्वारा और 3917 चालान आईएसटीएमएस कैमरों के जरिए किए गए. इसके साथ ही 19 वाहनों को सीज भी किया गया.

Read More
{}{}