Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस सेकंड वर्ष की छात्रा ज्योति ने गर्ल्स हॉस्टल मंडेला में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और एक सुसाइड नोट छोड़ गई. जैसे ही इस घटना की जानकारी उनके साथ रह रहे स्टूडेंट को मिली फॉरेन स्टूडेंटों ने इस घटना की जानकारी हॉस्टल के प्रशासन को दी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस पूरी घटना की जांच करने में जुट गई है. ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में शुक्रवार शाम ज्योति नाम की बीडीएस की 2nd वर्ष की छात्रा ने मंडेला गर्ल्स हॉस्टल के 12th फ्लोर पर अपने कमरे में सुसाइड कर लिया. ज्योति की डेड बॉडी के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने दो प्रोफेसर पर और मैनेजमेंट के ऊपर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है और लंबे समय से मेंटल स्ट्रेस देने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: भतीजे ने चाचा के घर पर चलवाई गोली और दी धमकी, ऑस्ट्रेलिया में बैठकर की प्लानिंग
पुलिस ने यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है. यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है छात्रों के ऊपर मेंटली प्रेशर डाला जाता है और ज्योति के ऊपर एक फेक साइन करने का आरोप लगाया गया था, जिसके चलते वह काफी परेशान चल रही थी. छात्रों ने पुलिस पर भी लापरवाही करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते छात्र और पुलिस के बीच नोक झोक हो गई और छात्रों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने छात्रों को समझा बूझकर शांत किया.