Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन ने एयरपोर्ट के आसपास निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है. एयरपोर्ट के एयरोड्रम रेफरेंस पॉइंट से 20 किलोमीटर के दायरे में कोई भी निर्माण कार्य शुरू करने से पहले भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से NOC लेना अनिवार्य होगा. यह नियम न केवल बिल्डिंग निर्माण पर लागू होगा, बल्कि पेड़ लगाने पर भी. इस नियम का उद्देश्य विमान संचालन की सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करना है. स्थानीय निकायों को 20 किलोमीटर की परिधि में होने वाले किसी भी विकास कार्य से पहले सूचित करना होगा.
NOC लेना अनिवार्य होगा
स्थानीय निकाय एएआई द्वारा जारी कलर-कोडेड जोनिंग मैप से अनुमेय ऊंचाई की जांच करेंगे. निर्माण की प्रस्तावित ऊंचाई के आधार पर, आवेदकों को AAI के एनओसीएएस पोर्टल के माध्यम से एनओसी के लिए आवेदन करना होगा. यह प्रक्रिया नागरिक उड्डयन मंत्रालय के नियम 2015 के तहत संचालित होती है. नियमों का उल्लंघन करने वाला कोई भी निर्माण विमान संचालन और नेविगेशन सिस्टम के लिए खतरा बन सकता है. पहले यह सीमा त्रुटिवश 10 किलोमीटर बताई गई थी, जिसे अब सही कर 20 किलोमीटर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कैथल हॉफ मैराथन को सीएम सैनी दिखाएंगे हरी झंडी, नशे के खिलाफ नई पहल
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए, विमान (भवन और पेड़ों से उत्पन्न बाधाओं को गिराना) नियम, 2023 अधिकारियों को कानूनी कार्यवाही शुरू करने का अधिकार देते हैं, जिसमें अनाधिकृत संरचनाओं या पेड़ों को गिराना और विमान नियमों के तहत दंड लगाना शामिल है. चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ने सभी हितधारकों विशेष रूप से बिल्डरों, भूस्वामियों और निवासियों को दृढ़ता से सचेत करते हुए कहा कि वह सुरक्षित क्षेत्र के अंदर किसी भी अनाधिकृत विकास गतिविधियों को रोक दें और जल्द से जल्द एएआई से आवश्यक एनओसी प्राप्त करें. आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित, कुशल और बाधा-मुक्त संचालन का समर्थन करने के लिए समय पर उपरोक्त एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया का पालन करना बहुत जरूरी है.
Input- BHUPESH PRATAP
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!