Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी मेफेयर रेजिडेंस में शुक्रवार को अचानक एक फ्लैट में आग लग गई. इस घटना में फ्लैट के अंदर एक 15 साल की लड़की फंस गई थी, जिसे सोसायटी के लोगों ने सुरक्षित निकाला. आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई, लेकिन तब तक हिम्मत दिखाते हुए सोसायटी के निवासियों ने खुद ही लड़की को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया.
फ्लैट में मौजूद थी और फ्लैट बाहर से बंद था
जानकारी के मुताबिक, दोपहर 2.58 बजे के आसपास सोसायटी के D टावर के फ्लैट नंबर-1501 में आग लगी थी. आग ने पूरे फ्लैट को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था. गौतमबुद्ध नगर के CFO प्रदीप चौबे ने बताया कि जैसे ही आग लगनी के सूचना मिली उसी वक्त फायर विभाग की 3 गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया. फायर विभाग की तरफ से हाइड्रोलिक गाड़ी को भी भेजा गया था. उन्होंने बताया कि इस फ्लैट में जो किराएदार रहते हैं. वे अपनी एक साल की बच्ची और परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. उनकी एक रिलेटिव जो कि 15 साल की है, वह फ्लैट में मौजूद थी और फ्लैट बाहर से बंद था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, लिफ्ट में फंसे होने की आशंका
विभाग ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है
सीएफओ ने बताया है कि सोसायटी के निवासियों और कर्मचारियों ने समय रहते ही लड़की को बाहर निकाल लिया था, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि AC के कंप्रेशर के फटने से आग लगने की घटना हुई है. इसके बाद पूरी जांच की जाएगी. फिलहाल फायर विभाग ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!