Crime News: नोएडा में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कंपनी का संवेदनशील डेटा चोरी कर उसे नुकसान पहुंचाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हवा सिंह पुत्र चतर सिंह, निवासी हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज और 4 फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त पूर्व में APML पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी में कार्यरत था. नौकरी छोड़ने के बाद उसने खुद का समान कार्य शुरू किया. वेब सीरीज देखकर उसने डाटा चोरी की तरकीबें सीखें और कंपनी के मोबाइल ऐप की लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रैक कर ग्राहकों की जानकारी चुरा ली. इसके बाद वह खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर ग्राहकों से संपर्क करता और उन्हें घरेलू सामान ट्रांसपोर्ट करने का झांसा देकर ठगी करता था. वादी की शिकायत पर 18 जून 2025 को साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया था. पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें: Haryana News: करनाल में पश्चिम यमुना नहर में गिरी कार, पत्नी की मौत, पति लापता
ग्रेटर नोएडा मे अलग घटना
ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना पुलिस और एक टप्पेबाज बदमाश के बीच पुलिस मुठभेड़ हो गई. इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इस बदमाश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी के साथ 10 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इस गिरोह के अन्य बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश एक अंतर राज्य बदमाश है जिस पर हरियाणा में भी कई मुकदमे दर्ज है. बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस एक चोरी की मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है.