Noida News: गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर ने कानून व्यवस्था के लिए ली गई समीक्षा बैठक में कड़ी कार्रवाई करते हुए कई SHO और चौकी इंचार्ज को हटाते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बैठक में कुछ थानों की लचर कार्यप्रणाली और हीलाहवाली रवैये पर गहरी नाराजगी जाहिर की है.
किया गया कारण बताओ नोटिस जारी
उन्होंने अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर ठोस कार्रवाई न करने वाले थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह को उनके कार्य के प्रति लापरवाही के चलते पद से हटा दिया और उन्हें प्रशिक्षण केंद्र (RTC) से संबंधित कर दिया गया. इसी तरह, नॉलेज पार्क थाने के प्रभारी विपिन कुमार को जनहित में मुख्यालय से संबंधित कर दिया गया. इन सब के अलावा थाना प्रभारी दनकौर, रबूपुरा, नॉलेज पार्क और ईकोटेक-3 को कड़ी चेतावनी दी गई है. साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
ओवरलोडिंग पर कंट्रोल
वहीं, अपराध नियंत्रण में विफल रहने और विभागीय निर्देशों का पालन न करने पर छह चौकी प्रभारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस आयुक्त ने अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश देते हुए ADCP (कानून व्यवस्था) को आगामी एक सप्ताह तक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. ट्रकों में ओवरलोडिंग और यातायात जाम की स्थिति को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. बैठक में आगामी मोहर्रम और कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- Faridabad Crime: रात में चुन्नी से गला घोंट कर बहु का दफनाया शव, आरोपी ससुर गिरफ्तार
किए जाएंगे स्थानांतरण
CP ने सभी थानों को यह निर्देश दिया कि त्योहार पारंपरिक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हों. कोई नई परंपरा न डाली जाए और समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए. इसके अलावा कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि उनके थाने और चौकियों में समय पूरा होने के बावजूद भी लंबे समय से तैनात कर्मचारियों की लिस्ट बनाकर 15 दिन के अंदर जमा कराई जाए और उनके स्थानांतरण भी किए जाएंगे.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!