trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02798385
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Greater Noida News: 3 साल के मासूम की मौत, खेलते-खेलते खुले सेप्टिक टैंक में गिरा, 2 घंटे बाद मिला शव

Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक 3 साल की बच्चा खेलते-खेलते सैप्टिक टैंक में गिर गया. 2 घंटे बाद परिवार वालों को उसकी लाश  सेप्टिक टैंक के पानी में मिली. आरोप है कि यह सेप्टिक टैंक कापी समय पहसे से खुला हुआ था.

Advertisement
Greater Noida News: 3 साल के मासूम की मौत, खेलते-खेलते खुले सेप्टिक टैंक में गिरा, 2 घंटे बाद मिला शव
Akanchha Singh|Updated: Jun 12, 2025, 10:54 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से एक मामला सामने आया है, जहां दनकौर कस्बे में सेप्टिक टैंक में डूबने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई.  बच्चा खेलते-खेलते बगल में बर रहे मकान में चाल गया, जहां सेप्टिक टैंक खुला  हुआ था. बच्चे की इसमें डूबने से मौत हो गई. आरोप है कि ये  सेप्टिक टैंक काफी समय से खुला हुआ था. यह हादसा लापरवाही के कारण हुआ है. 

कैसे हुई बच्चे की मौत
वहीं पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है.  शिकयत मिलेन के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बच्चे के परिवार वाले उसे करीब 2 घंटे से उसे खोज रहे थे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.  वहीं थोड़े देर बाद परिवार वाले बगल में बन रहे घर में गए, जहां उन्होंने देखा कि सेप्टिक टैंक के पानी में उनका बच्चा पड़ा हुआ है. इसके तुरंत बाद बच्चे को निकाला और ग्रेटर नोएडा के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

ये भी पढ़ें- एक थप्पड़ का इतना खौफनाक अंजाम, 2 देवरों और ससुर ने हत्या कर फेंका सूटकेस में शव

2 घंटे बाद मिला शव
काफी महीनों से खुले पड़े सेप्टिक टैंक में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे के ताऊ गुल मोहम्मद ने बताया कि उनका भतीजा कुत्ते के बच्चे के पीछे खेलते हुए सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गया और उसमें डूब गया. दो घंटे बाद खोजबीन के बाद बच्चे का शव वहां मिला. मकान निर्माण अधूरा है और मकान मालिक के निधन के बाद कार्य रुका हुआ है. परिजन कहते हैं कि सेप्टिक टैंक को ढकवाना और एंट्रेस बंद करवाना जरूरी था, जिससे यह हादसा न होता. कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}