trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02858920
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 2 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी! OTS को मिली मंजूरी

Greater Noida News: ग्रेनो प्राधिकरण के संपत्ति विभाग की तरफ से बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का प्रस्ताव रखा गया. विभाग की तरफ से बोर्ड को बताया गया कि एकमुश्त समाधान योजना लागू करने से लगभग 2000 बहुमंजिला फ्लैटों की लीज डीड होने निष्पादित होने का अनुमान है. 

Advertisement
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 2 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी! OTS को मिली मंजूरी
Zee Media Bureau|Updated: Jul 28, 2025, 08:59 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने EWS से लेकर 121 वर्ग मीटर एरिया तक के बहुमंजिला फ्लैट आवंटियों को बड़ी राहत दे दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व ग्रेनो प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न 140वीं बोर्ड बैठक में बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटियों के लिए बकाया प्रीमियम व लीज डीड पर विलंब शुल्क के ब्याज पर राहत देने लिए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) को मंजूरी दे दी गई है. यह ओटीएस 31 दिसंबर 2025 तक के लिए लागू होगी. लगभग 2000 फ्लैट खरीदारों को राहत मिल जाएगी.

प्राधिकरण के संपत्ति विभाग की तरफ से बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) का प्रस्ताव रखा गया. विभाग की तरफ से बोर्ड को बताया गया कि एकमुश्त समाधान योजना लागू करने से लगभग 2000 बहुमंजिला फ्लैटों की लीज डीड होने निष्पादित होने का अनुमान है. बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. ओटीएस के लागू होने से प्रीमियम की बकाया धनराशि और लीज डीड के विलंब शुल्क पर राहत मिल जाएगी. 

प्राधिकरण इस निर्णय का कार्यालय आदेश शीघ्र जारी करेगा, जिसमें ओटीएस के लागू होने की तिथि भी निर्धारित रहेगी. सोमवार को बोर्ड बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नोएडा BNW कार हादसे में आरोपियों को मिली जमानत, बच्ची के बाद उसके मामा की हुई मौत

बोर्ड बैठक के दौरान प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि आवंटियों को राहत देना मुख्य लक्ष्य है. साथ ही उन्होंने आवंटियों से भी अपील की गई है कि तय समय सीमा में बकाया राशि जमा करें और ओटीएस का लाभ लें. प्राधिकरण आगे किसी भी तरह की छूट देने के लिए बाध्य नहीं होगा. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}