trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02796793
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा को मिलेगी 24x7 बिजली! अस्तौली और बादलपुर में बनेंगे दो नए सब-स्टेशन

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अस्तौली और बादलपुर एरिया में  33/11 केवी के 2 नए बिजलीघर बनाने का फैसला लिया है. बता दें कि इस कार्य में लगभग 32 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

Advertisement
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा को मिलेगी 24x7 बिजली! अस्तौली और बादलपुर में बनेंगे दो नए सब-स्टेशन
Akanchha Singh|Updated: Jun 11, 2025, 10:39 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. अस्तौली और बादलपुर में 33/11 केवी के 2 नए बिजलीघर (सब-स्टेशन) बनाने का फैसला लिया है. इन दोनों बिजलीघरों के निर्माण और उनसे जुड़ी लाइन बिछाने के कामों पर लगभग 32 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.  प्राधिकरण की ACEO प्रेरणा सिंह ने ओएसडी अभिषेक पाठक के साथ ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में चल रहे विद्युत कार्यों की गहन समीक्षा की है. 

लग जाएगा 1 साल का समय
समीक्षा बैठक में बताया गया कि अस्तौली और बादलपुर में बनने वाले इन बिजलीघरों के लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इसको लेकर टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसी माह के लास्ट तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. प्राधिकरण का मानना है कि इन बिजलीघरों के निर्माण से न केवल अस्तौली और बादलपुर, बल्कि इनसे लगे दूसरे क्षेत्रों को भी स्थायी रूप से बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. अनुमान है कि इन बिजलीघरों को बनने में लगभग 1 साल का समय लग जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Kashmir की वादियों और बर्फ से ढके पहाड़ों का लें आनंद, IRCTC लाया टूर पैकेज

काम को तेजी से करना का निर्देश 
बैठक के दौरान एसीईओ प्रेरणा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समयसीमा के अंदर पूरे किए जाएं. साथ ही गुणवत्ता से कोई समझौता न हो. इसके साथ ही जलपुरा स्थित गोशाला का विद्युतीकरण और हाईमास्ट लाइट लगाने के कार्य भी किए जाएंगे. इसी तरह इकोटेक-3 के उद्योग केंद्र-1, ट्वॉय सिटी, रिजर्व पुलिस लाइन, महिला उद्यमी पार्क पार्ट-1 और पार्ट-2 में हाईमास्ट लाइटें और स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी. इन प्रकाश संबंधित परियोजनाओं पर लगभग 3.91 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना जताई जा रही है. एसीईओ ने इन कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिया है. इस समीक्षा बैठक में तकनीकी सलाहकार आरके. जायसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक रामचरण, सौरभ भारद्वाज, अश्विनी चतुर्वेदी, मैनेजर निखिल गुप्ता, अजीत भाई पटेल, विपिन बिहारी राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}