Greater Noida: उत्तर प्रदेश एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस को रविवार रात एक बड़ी कामयाबी मिली. बागपत के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश संदीप गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कौन था संदीप
जानकारी के अनुसार, संदीप (35) हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजगंज गांव का रहने वाला था. वह पेशेवर हाईवे लुटेरा था और पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में सक्रिय था. इस साल कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर एक ट्रक से करीब 4 करोड़ रुपये का स्टील मटेरियल लूटा था. इस मामले के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
कैसे हुई मुठभेड़
एसटीएफ नोएडा के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि संदीप की मौजूदगी की सूचना एक मुखबिर से मिली थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में चेकिंग शुरू की. इसी दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गई, जिसमें संदीप को गोली लगी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
संदीप का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में पता चला है कि संदीप बेहद शातिर और खतरनाक अपराधी था. वह अब तक चार से अधिक ट्रक चालकों की हत्या कर चुका था. संदीप ट्रक ड्राइवरों से संपर्क बनाकर उन्हें सुनसान जगह पर ले जाता, फिर उनकी हत्या कर ट्रक लूट लेता था. लूटे गए ट्रक और उसमें लदे माल को ब्लैक मार्केट में बेच दिया जाता था. उसके खिलाफ हरियाणा के रोहतक, हिसार, गुरुग्राम, महम, हंसी और भोंडसी के अलावा उत्तर प्रदेश के कानपुर सहित कई जिलों में हत्या, लूट, अपहरण, आर्म्स एक्ट और रेलवे एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कुल 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
पुलिस की अगली कार्रवाई
एसटीएफ के अनुसार संदीप की गिरफ्तारी हाईवे अपराधों के खिलाफ एक बड़ी सफलता है. पुलिस अब उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की योजना पर काम कर रही है.
ये भी पढ़िए- स्पेशल ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई, दिल्ली और अजमेर से 92 बांग्लादेशी हिरासत में