Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की जीटा-1 स्थित पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में शनिवार की शाम एक मामूली सी कार की टक्कर ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. कार टकराने के बाद दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हिंसा तक पहुंच गया. पीड़ित महिला जयश्री गुप्ता ने आरोप लगाया है कि दादरी से बीजेपी विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका नागर ने अपनी तीन अन्य साथियों के साथ उनके फ्लैट में घुसकर उनके साथ और उनकी बेटियों के साथ बुरी तरह मारपीट की.
जयश्री गुप्ता ने बताया कि वह शनिवार शाम को एवीजे हाइट्स की मार्केट से लौट रही थीं, तभी उनकी कार सोसाइटी की ही रहने वाली रेखा भाटी की कार से हल्की सी टकरा गई. दोनों महिलाओं ने उस समय मामले को छोड़ दिया और अपने-अपने घर लौट गईं. लेकिन रात करीब 8 बजे रेखा भाटी, प्रियंका नागर, पूनम भाटी और एक अन्य महिला जयश्री के फ्लैट पर पहुंचीं और बहस के बाद उन्हें बालों से घसीटकर पीटना शुरू कर दिया. जयश्री की बेटियों रिया और ईशा ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया. मारपीट इतनी बुरी थी कि जयश्री का सिर और आंखों में गंभीर चोटें आईं. खून से लथपथ जयश्री को थाने ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच के बाद केस दर्ज किया गया.
इस पूरी घटना का वीडियो सोसाइटी के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ और अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चार महिलाएं मिलकर जयश्री को बालों से खींच रही हैं और मार रही हैं. जयश्री की चीख-पुकार और बेटियों की बेबसी इस वीडियो में झलक रही है. पुलिस ने जयश्री की तहरीर पर चारों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और वीडियो तथा सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. वहीं रेखा भाटी ने भी जयश्री पर जानबूझकर कार टक्कर मारने का आरोप लगाया है और पुलिस में शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़िए- दिल्ली के CM श्री स्कूलों में टीचर भर्ती शुरू, जानें आवेदन की आखिरी तारीख