Greater Noida Accident News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक निर्माणाधीन अंडरपास में गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार युवक और युवती की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
हादसे में मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय अंकुर सिंह के रूप में हुई है, जो पंचशील ग्रीन्स दो सोसाइटी में रहता था. उसकी महिला मित्र 25 वर्षीय कशिश गौर सिटी के 14 जी एवेन्यू में निवास करती थी. दोनों अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करते थे और हादसे के समय बाइक पर सवार होकर चार मूर्ति की दिशा में जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक ने चार मूर्ति गोल चक्कर पर निर्माणाधीन अंडरपास की लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोटें आईं. बिसरख पुलिस ने तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया.
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हादसे की सूचना दोनों के परिजनों को दी गई. मंगलवार की शाम को परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की. अगर परिजन कोई शिकायत करते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा एयरपोर्ट के पास सस्ते दाम में मिलेगा प्लॉट, इन लोगों को होगा खास फायदा
बिसरख पुलिस ने हादसे की जानकारी जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है. इससे यह पता चल सकेगा कि हादसा कैसे हुआ और बाइक की रफ्तार कितनी थी. पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक ने लोहे की सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए हवा में उछलकर अंडरपास में गिर गई. इस हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी.
पुलिस की छानबीन में यह पता चला है कि अंकुर पहले कशिश को लेने 14 एवेन्यू पहुंचा था. कशिश को लेने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर चार मूर्ति की तरफ आ रहे थे. रास्ते में बाइक ने पहले रेलिंग को तोड़ा और फिर अंडरपास में गिर गई. यहां भारी मात्रा में निर्माण सामग्री पड़ी हुई थी, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि सिर में सरिया लगने या किसी अन्य भारी चीज लगने से दोनों की मौत हुई.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!