trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02811840
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Greater Noida News: 27वीं मंजिल से गिरे 2 युवक, ग्रेटर नोएडा की बिल्डर साइट पर हुआ बड़ा हादसा

Yamuna Authority: ग्रेटर नोएडा में एक हादसा हो गया. यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-25 में शनिवार रात दो मजदूरों की मौत हो गई. निर्माणाधीन बिल्डिंग की 27वीं मंजिल पर काम करने दौरान लाइट चली गई, जिसके कारण पूरे साइट पर अंधेरा हो गया. वहीं संतुलन खोने के कारण दोनों मजदूरों की मौत हो गई. 

Advertisement
Greater Noida News: 27वीं मंजिल से गिरे 2 युवक, ग्रेटर नोएडा की बिल्डर साइट पर हुआ बड़ा हादसा
Akanchha Singh|Updated: Jun 22, 2025, 06:07 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-25 में शनिवार रात एक हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई. यह हादसा एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 27वीं मंजिल पर काम के दौरान हुआ. यहां अचानक बिजली चली गई और अंधेरे में काम कर रहे दोनों मजदूर संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए.

दोनों की मौके पर हुई मौत
मृतकों की पहचान गाजियाबाद जिले के ढबारसी गांव निवासी आमिर उम्र 19 साल और सुहेल उम्र 23 साल के रूप में हुई है. दोनों चचेरे भाई थे और काफी समय से उक्त साइट पर काम कर रहे थे. वहां खड़े लोगों के अनुसार, हादसे के समय दोनों युवक ऊपरी मंजिल पर दूसरे मजदूरों के साथ काम कर रहे थे. तभी अचानक बिजली चली गई, जिससे पूरी मंजिल में अंधेरा हो गया. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वे ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

परिवार वालों ने की मांग  
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गहरे आक्रोश के साथ बिल्डर के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाए. भारतीय किसान यूनियन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी भी मौके पर पहुंचीं और पीड़ित परिवारों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं. परिजनों और यूनियन कार्यकर्ताओं ने बिल्डर पर सुरक्षा उपायों में भारी चूक का आरोप लगाते हुए दोनों शवों के साथ करीब 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा और एक परिजन को नौकरी दी जाए.

ये भी पढें- दिल्ली रहे स्वस्थ, संस्कृति रहे जीवंत, रथ यात्रा और योग दिवस पर CM का दोहरा संदेश

वहीं बिल्डर प्रबंधन की ओर से जब आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया, तब जाकर परिजनों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की सहमति दी. दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि अभी तक मृतकों के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}