trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02824583
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

17 जुलाई तक का मौका! YEIDA की स्कीम में ऐसे पाएं प्लॉट, जानें कौन कर सकता है आवेदन

YEIDA Plot Scheme: YEIDA ने अस्पताल और बाल कल्याण केंद्र के लिए प्लॉट की स्कीम शुरू की है. इच्छुक संस्थाएं 17 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकती हैं. प्लॉट का आवंटन ई-नीलामी से होगा. आवेदन के लिए 25,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस और 5,500 रुपये ब्रॉशर शुल्क देना होगा. यह स्कीम केवल संस्थाओं के लिए है.

Advertisement
17 जुलाई तक का मौका! YEIDA की स्कीम में ऐसे पाएं प्लॉट, जानें कौन कर सकता है आवेदन
17 जुलाई तक का मौका! YEIDA की स्कीम में ऐसे पाएं प्लॉट, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Zee News Desk|Updated: Jul 03, 2025, 06:32 AM IST
Share

YEIDA News: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने अस्पताल, बाल कल्याण और प्रसूति केंद्र के लिए प्लॉट आवंटन की नई स्कीम लॉन्च की है. अगर आप भी इस तरह के प्लॉट लेने में रुचि रखते हैं और पात्रता पूरी करते हैं तो 17 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. प्लॉट का आवंटन ई-नीलामी (e-Auction) के जरिए किया जाएगा और यह प्रक्रिया यीडा की वेबसाइट पर होगी. यह प्लॉट 90 साल की लीज पर दिए जाएंगे.

पात्रता क्या है
इस स्कीम के तहत केवल रजिस्टर्ड ट्रस्ट, रजिस्टर्ड सोसाइटी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक और सरकारी/अर्धसरकारी उपक्रम ही पात्र हैं. एलएलपी, व्यक्तिगत आवेदक या साझेदारी फर्मों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. हर पात्र संस्था को सिर्फ एक ही प्लॉट दिया जाएगा.

फीस कितनी लगेगी
आवेदन करने के लिए 25,000 रुपये + GST की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी, जो न तो वापस होगी और न ही एडजस्ट. इसके अलावा ब्रॉशर खरीदने के लिए 5,500 रुपये + GST देना होगा. यह भुगतान यीडा पोर्टल या RTGS/NEFT से किया जा सकता है.

भुगतान की प्रक्रिया
प्लॉट मिलने पर अलॉटमेंट लेटर जारी होने के 60 दिन के भीतर कुल प्रीमियम का 40% (EMD घटाकर) बिना ब्याज के देना होगा. वहीं 90 दिन के भीतर एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प भी होगा. शेष 60% राशि चार छमाही किस्तों में 10% वार्षिक ब्याज पर देनी होगी. अगर भुगतान तय समय पर नहीं होता तो उस पर 13.50% वार्षिक दंडात्मक ब्याज लगेगा.

आवंटन की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन के बाद सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी. तकनीकी और वित्तीय पात्रता के आधार पर बोली लगाने की अनुमति दी जाएगी. जो आवेदक रिजर्व प्राइस से ऊपर सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसे सफल घोषित कर प्लॉट अलॉट कर दिया जाएगा. असफल आवेदकों को बिना ब्याज तीन महीने में राशि लौटा दी जाएगी.

जरूरी तारीखें

योग्य/अयोग्य बोलीदाता की सूची जारी होने की तारीख: 15 अगस्त 2025 (शाम 5 बजे के बाद)

ई-नीलामी की तारीख: 19 अगस्त 2025 (सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक)

आवेदन और अन्य जानकारी के लिए यीडा की वेबसाइट
www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाएं।

ये भी पढ़िए-  दिल्ली में फिर बड़ी कार्रवाई, 18 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, डिपोर्टेशन शुरू

Read More
{}{}