Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी है. यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना की लॉटरी 11 जुलाई को निकाली जाएगी. इस योजना के तहत 200 वर्गमीटर के कुल 276 प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. प्राधिकरण ने इस योजना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.
प्राधिकरण के मुताबिक इस योजना में लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. करीब 54,289 आवेदन आए. इन सभी आवेदनों की जांच के बाद पहले एक अनंतिम सूची जारी की गई थी. इस सूची में जिन आवेदकों को कोई आपत्ति थी, उन्हें अपनी शिकायत दर्ज कराने का मौका दिया गया. अब सभी आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है और अंतिम सूची तैयार हो गई है. यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि जिन आवेदकों का नाम इस अंतिम सूची में शामिल है, उनकी पर्ची 11 जुलाई को होने वाली लॉटरी में डाली जाएगी. जो भी आवेदक लॉटरी में चुना जाएगा, उसके नाम पर भूखंड का आवंटन होगा.
बता दें कि आवेदक अपना नाम देखने के लिए यमुना प्राधिकरण के पोर्टल पर जा सकते हैं. अगर आपका नाम सूची में है, तो समझ लीजिए कि आपकी पर्ची लॉटरी में डाली जाएगी. जिनकी पर्ची निकलेगी, उन्हें तय समय में भूखंड की कुल कीमत की 90 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रखने के लिए इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जाएगी. इसके अलावा एक जूरी भी गठित की जाएगी, जो लॉटरी प्रक्रिया की निगरानी करेगी. सभी आवंटन इसी जूरी की देखरेख में होंगे.
अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं, तो 5 जुलाई से प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. अगर नाम सूची में है, तो 11 जुलाई को होने वाली लॉटरी में शामिल होने का मौका मिलेगा. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा मौका है, जो यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं. प्राधिकरण का कहना है कि पूरी प्रक्रिया ईमानदारी और पारदर्शिता से पूरी की जाएगी.
ये भी पढ़िए- 5 साल से अधूरा नया भवन, पुराने अस्पताल की छत गिरने से बाल-बाल बचे मरीज