Noida Crime: नोएडा पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद स्ट्रीट क्राइम थमता नजर नहीं आ रहा है. थाना 24 क्षेत्र स्थित सेक्टर 53 में बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला उसके घर के सामने से दिनदहाड़े चेन लूटकर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर कर दी है.
महिला की चेन लूट फरार बदमाश
सीसीटीवी में कैद चेन स्नैचरों की तस्वीर बता रही हैं कि वे कितने बेखौफ है. सीसीटीवी में कैद हुई चेन स्नेचिंग की घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. महिला ई-रिक्शा से अपने घर बी-67 के सामने उतरती है. इस दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश रेकी करते हुए उसके पास से गुजरते हैं, जब महिला ई रिक्शा वाले को पेमेंट कर रही होती, इस दौरान दोनों बाइक सवार पलट के आते हैं और महिला की चेन लूट कर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दिखा ईरान-इजरायल युद्ध का असर,खाड़ी बावड़ी में बढ़ें ड्राई फ्रूट के दाम
बदमाशों की तलाश जारी
कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस प्रभारी ने बताया की नाम राजकुमारी है, वह सेक्टर-12 सब्जी मंडी से कुछ पूजा पाठ सामान लेने गई थी, जब वह बैटरी रिक्शा से अपने घर बी-67 सेक्टर 53 पर पहुंची और घटना हुई. महिला की बेटे अजीत कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है. इन्हें जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन इस घटना से लोगों में दहशत है कि वह अपने घर के सामने भी सुरक्षित नहीं है.
Input: Vijay Kumar