Bulldozer Action News: नोएडा में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है. इस बार निशाना बना यमुना नदी के किनारे स्थित डूब क्षेत्र जहां करीब 40,000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया गया था. यह जमीन शासकीय संपत्ति थी, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
सफीपुर गांव में चला बुलडोजर
प्राधिकरण की टीम ने बिना समय गंवाए बड़ी कार्रवाई करते हुए इन अवैध ढांचों को गिरा दिया. यह अभियान सेक्टर 150 के ग्राम सफीपुर में चलाया गया, जहां कॉलोनाइजरों ने नियमों को ताक पर रखकर जमीन पर कब्जा कर लिया था. प्रशासन ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी चेतावनी दी गई थी कि किसी भी तरह का अनधिकृत निर्माण न किया जाए, पर फिर भी अवैध निर्माण जारी था. जानकारी के अनुसार इस पूरे एक्शन को अंजाम देने के लिए प्रशासन की ओर से 6 जेसीबी और 5 डंपर लगाए गए. तीन घंटे चली इस कार्रवाई में टीम ने पूरी जमीन को खाली करवा लिया. वहां रहने वालों और आस-पास के ग्रामीणों ने देखा कि कैसे कानून का बुलडोजर अन्याय पर चला और सरकारी जमीन को फिर से आजाद कराया गया.
ग्रेटर नोएडा में भी हुई सख्त कार्रवाई
ऐसी ही एक कार्रवाई कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा के गांव सुनपुरा में भी हुई थी. वहां भी करीब 20,000 वर्ग मीटर की अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनियां बसाई जा रही थीं. बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य हो रहा था. बार-बार नोटिस देने के बावजूद कॉलोनाइजर नहीं माने और चोरी-छिपे निर्माण कराते रहे.
एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ये लोग नियमों की अनदेखी कर रहे थे और गरीब लोगों को भ्रमित कर वहां जमीन बेच रहे थे, लेकिन अब प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दे दिया है – नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध कब्जा नहीं चलेगा.
ये भी पढ़िए- करनाल में खेत में धमाका, दो युवक पकड़े गए, STF ने किया ग्रेनेड डिफ्यूज