Noida News: नोएडा के सेक्टर-61 एलिवेटेड रोड से सेक्टर-69 DS तिराहे तक जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नई योजना तैयार की है. इस योजना के तहत कुछ जगहों पर सड़क को चौड़ा किया जाएगा और एक नया डबल यू-टर्न बनाया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को आसानी हो और ट्रैफिक की रफ्तार बनी रहे.
डबल यू-टर्न से मिलेगी राहत
एलिवेटेड रोड से नीचे उतरते ही सेक्टर-69 की ओर जाने वालों को फेज-3 कोतवाली के सामने यू-टर्न लेना पड़ता है. इसी जगह से सेक्टर-62 और मामूरा की तरफ से आने वाले वाहन भी एलिवेटेड रोड की ओर मुड़ते हैं. इससे वहां जाम की स्थिति बनती है. अब यहां डबल यू-टर्न बनाने की योजना है, जिससे दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहन अलग-अलग मार्ग से गुजर सकें और ट्रैफिक में टकराव की स्थिति न बने. इस कार्य पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की इन इलाकों में 23, 24 और 25 को होने वाली है बत्ती गुल
सेक्टर-61 पुलिस चौकी के सामने चौड़ी होगी सड़क
सेक्टर-61 पुलिस चौकी के सामने भी अक्सर ट्रैफिक की समस्या देखी जाती है. एलिवेटेड रोड पर चढ़ते समय सेक्टर-71 की ओर से आने वाले और सेक्टर-69 की ओर से सीधे आने वाले वाहन यहां इकट्ठा हो जाते हैं, जिससे जाम लग जाता है. अब इस जगह पर भी सड़क को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए निर्माणाधीन हिस्से को हटाया जाएगा और लगभग 81 लाख रुपये खर्च होंगे. सेक्टर-61 में यूफ्लेक्स कंपनी के सामने से गुजरने वाले वाहनों को सेक्टर-62 की ओर मोड़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इस कारण यहां भी ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है. हालांकि कंपनी ने अपनी जमीन का कुछ हिस्सा खाली छोड़ा हुआ है, लेकिन अभी तक उस क्षेत्र में कोई सड़क चौड़ीकरण का काम नहीं हुआ है. यहा के लोगों का मानना है कि अगर एक अतिरिक्त लेन बनाई जाए, तो जाम की समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!