Noida News: नोएडा की साइबर पुलिस ने बुधवार को नौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक अस्पताल में रिकवरी ऑफिसर और दूसरा अकाउंट सेक्शन का कर्मचारी शामिल है. दोनों ने मिलकर केशलैस स्कीम के तहत आने वाली धनराशि को अपने खातों में ट्रांसफर किया. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम वैभव कुमार और अंकुर त्यागी हैं. उनकी गिरफ्तारी गाजियाबाद से की गई है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 77,330 रुपये नकद और एक आईफोन-15 प्रो भी बरामद किया है. एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि वैभव अस्पताल में रिकवरी ऑफिसर के पद पर कार्यरत था. उसने अपने साथी अंकुर त्यागी के साथ मिलकर अस्पताल के बैंक खाते को अपने व्यक्तिगत खाते से बदलवाने की योजना बनाई.
इस धोखाधड़ी के लिए अस्पताल की अधिकृत ईमेल आईडी का उपयोग किया गया. वैभव कुमार ने एमसीडी के अकाउंट सेक्शन को एक मेल भेजकर अस्पताल के बैंक खाते के स्थान पर तीन नए खातों की जानकारी दी. इसके बाद, एमसीडी ने विभिन्न मरीजों के केशलैस व्यवस्था से संबंधित मेडिकल बिल का भुगतान उन नए खातों में कर दिया.
धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को वैभव कुमार ने अपने अन्य साथियों के माध्यम से निकालकर आपस में बांट लिया. इस मामले में एक अन्य आरोपी शुभन का भी नाम सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पंचायत की जमीन को कब्जा मुक्त कराओ वरना 2 जुलाई को कर लूंगी आत्मदाह,सरपंच ने दी धमकी
पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि वैभव की दोस्ती पहले कड़कडड़ूमा दिल्ली के एक अस्पताल में हुई थी. वहां उसकी मुलाकात विजय कुमार अग्रवाल और अंकुर त्यागी से हुई थी. अंकुर त्यागी अपने रिश्तेदार के साथ अस्पताल चलाता था. इसी दोस्ती के चलते वैभव ने नोएडा स्थित अस्पताल में रिकवरी ऑफिसर के रूप में कार्य करना शुरू किया.
विजय ने वैभव को सलाह दी कि अगर वह अस्पताल के अकाउंट को बदलकर नए खाते एमसीडी को मेल कर दे, तो पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. इस योजना के तहत, वैभव ने एमसीडी को नए बैंक खातों की जानकारी भेजी, जिसके परिणामस्वरूप तीन बैंक खातों में करीब नौ करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर की गई.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!