trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02827334
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Noida News: डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 3.29 करोड़ की ठगी, नोएडा साइबर सेल ने 3 आरोपी दबोचे

Noida Cyber Crime: साइबर सेल एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई ठगी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 2 दिल्ली और 1 नोएडा का रहने वाला है. ठगी के 17 लाख रुपये भी फ्रीज कराए हैं. ठगों ने फोन कॉल के जरिए महिला को डराया कि उनके बैंक खाते से जुआ और अवैध हथियारों की खरीदारी हुई है.

Advertisement
Noida News:  डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 3.29 करोड़ की ठगी, नोएडा साइबर सेल ने 3 आरोपी दबोचे
Akanchha Singh|Updated: Jul 05, 2025, 11:56 AM IST
Share

Noida News:  नोएडा की साइबर सेल एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई ठगी मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 3.29 करोड़ रुपये की ठगी की थी. इस गिरफ्तारी के बारे में ADCP मनीष सिंह ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें 2 दिल्ली और 1 नोएडा का रहने वाला है. ठगी के 17 लाख रुपये भी फ्रीज कराए हैं. 30 जून को पीड़ित बुजुर्ग महिला ने साइबर सेल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. 

 बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी के लिए किया है
शिकायत के अनुसार, ठगों ने फोन कॉल के जरिए महिला को डराया कि उनके बैंक खाते से जुआ और अवैध हथियारों की खरीदारी हुई है. डर और धमकी के दबाव में महिला ने ठगों के बताए खातों में 3.29 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. एडीसीपी के अनुसार, जांच में पता चला कि आरोपियों ने अपने और अन्य लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी के लिए किया है. पूछताछ के दौरान सामने आया कि इन खातों में 71 लाख और 93 लाख रुपये की राशि अलग-अलग समय पर जमा की गई थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में गैंगवार का कहर, 1 लाख के इनामी नीरज को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

बैंक खाते किराए पर देकर ठगी को अंजाम दिया गया 
ADCP मनीष सिंह ने बताया कि आरोपियों ने अपने बैंक खाते किराए पर देकर ठगी को अंजाम दिया. ये खाते अन्य अपराधियों को उपलब्ध कराए गए थे, जिनका इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने मामले में 17 लाख रुपये फ्रीज किए हैं और बाकी राशि की बरामदगी के लिए जांच जारी है. बता दें कि नोएडा में एक बुजुर्ग महिला से साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 3.29 करोड़ रुपये की ठगी की. ठगों ने फोन कॉल के जरिए दावा किया कि महिला के बैंक खाते से अवैध गतिविधियां हुई हैं, जिससे डरकर उन्होंने 3.29 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए थे.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}