Noida Fire News: नोएडा में आज सुबह सुमित्रा हॉस्पिटल, सेक्टर-35 में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग अस्पताल के भूतल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में लगी थी, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात यह रही कि घटना के समय रिकॉर्ड रूम बंद था और कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 6 फायर सर्विस यूनिट और एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को मौके पर रवाना किया. दमकलकर्मियों ने आग पर तेजी से काबू पाया और आग को पूरी तरह बुझा दिया. आग पर नियंत्रण पाने के बाद धुएं को बाहर निकालने के लिए स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. यह सिस्टम अस्पताल के भीतर से धुएं को बाहर निकालने में मददगार साबित हुआ. इससे अस्पताल के अन्य हिस्सों में धुएं का फैलाव नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! दिल्ली-NCR में 10 दिन पहले होगी मानसून की एंट्री, गर्मी से मिलेगी राहत
अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए फर्स्ट और ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दूसरी मंजिल के मरीज भी समय रहते स्वयं बाहर आ गए. तीसरी मंजिल पर भर्ती मरीजों को बाहर निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि वहां तक आग या धुआं नहीं पहुंचा. घटना के दौरान दो केयर टेकर स्टाफ को शीशा तोड़ते समय हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में ही भर्ती किया गया. लेकिन राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज या कर्मचारी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
दमकल विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल प्राथमिक रूप से आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. सुमित्रा हॉस्पिटल प्रशासन और दमकल विभाग की समय पर कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया गया. थाना सेक्टर-24 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.