trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02819633
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Noida News: 11 जुलाई से शुरू कांवड़ यात्रा, नोएडा में मांस-मदिरा पर रोक, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

Kanwar Yatra: नोएडा पुलिस प्रशासन ने कावड़ यात्रा को लेकर  सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं. इसको लेकर 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक विशेष ड्यूटी प्लान जारी किया गया है. इस यात्रा को ध्यान में हुए जिले को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है

Advertisement
Noida News: 11 जुलाई से शुरू कांवड़ यात्रा, नोएडा में मांस-मदिरा पर रोक, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी
Zee News Desk|Updated: Jun 28, 2025, 08:32 PM IST
Share

Noida News: कावड़ यात्रा को लेकर नोएडा पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधों की रूपरेखा तैयार कर ली है. इस रूपरेखा के चलते 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक विशेष ड्यूटी प्लान जारी किया गया है. पूरे जिले को 13 सेक्टर में बांटा गया है, जहां पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी, जिसके दौरान खासतौर पर 23 जुलाई को शिवरात्रि पर्व के दिन भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से लागू की जा सके.

सुरक्षा के इंतजाम
DCP यमुना प्रसाद ने जानकारी दी कि नोएडा क्षेत्र के लगभग 70 प्रमुख शिव मंदिरों को चिह्नित किया गया है, जहां कांवड़ यात्री जलाभिषेक करेंगे. इन सभी स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है. इसके अलावा, 10 क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की गई हैं, जो पूरे क्षेत्र में लगातार गश्त करेंगी. इसके अलावा, पूरे जिले के अलग-अलग जोन में पुलिस अधिकारी हर धर्म के धर्मगुरुओं के साथ एक विशेष बैठक भी कर रहे हैं, ताकि यह त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.

ये भी पढ़ें- दिल्ली को नशा मुक्त बनाने की कांग्रेस की हुंकार, ट्रिपल इंजन सरकार पर बोला हमला

हर जगह लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे
DCP यमुना प्रसाद ने आगे कहा कि पूरे कांवड़ रास्ते और एक्सप्रेसवे पर CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसके तहत हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. वहीं विशेष निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा. कांवड़ मार्ग के आसपास शराब और मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. इन दुकानदारों को प्रशासन द्वारा पहले ही सूचाना दे दी गई है. बैठक में साफ तौर पर कहा गया है कि यात्रा के दौरान कोई उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस बल को लगाया जा रहा है. 14 झंडों (कांवड़ दलों) से बातचीत कर उनके मार्ग और आवश्यकता की जानकारी ले ली गई है, जिससे यात्रा के दौरान उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}