Noida News: नोएडा पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसे दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके बेहोश हो जाने पर उसके साथ दुष्कर्म किया था और फिर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. इस आरोपी पर नोएडा, दिल्ली और हैदराबाद में आईटी एक्ट, धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मामला दर्ज है.
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-113 पुलिस ने दुष्कर्म, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत वांछित चल रहे आरोपी अंकित अरोरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास से दबोचा है. आरोपी पर नोएडा, दिल्ली और हैदराबाद सहित कई स्थानों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में 15 मई को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी अंकित ने उसे नौकरी में प्रमोशन दिलाने का झांसा दिया और एक मीटिंग के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया.
ये भी पढ़ें- बड़ा गांव में सड़क पर भिड़े दो गुट, फायरिंग से मचा हड़कंप, 4 आरोपी गिरफ्तार
आगे की कार्रवाई की जा रही है
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के बेहोश हो जाने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा. पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरोपी का नाम अंकित अरोरा, निवासी शिव दरबार अपार्टमेंट, थाना गोविंद नगर, जनपद कानपुर है. उसकी उम्र 37 वर्ष है, जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं. पुलिस द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!