Noida News: नोएडा के गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने बकरीद के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाया है. गौतमबुद्ध नगर में 9 जून तक धारा 163 लागू कर दी गई है. इसके लागू होने के बाद जिले में सार्वजनिक जगहों पर नमाज पर रोक रहेगी. इसके साथ ही इफाव फैलाने वाले और पशू की कुर्बानी देने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वार यह फैसला सुरक्षा व्यववस्था को बनाए रखने के लिए किया गया है. इसके अलावा जो भी संवेदनशील इलाके हैं वहां अतिरिक्त बल तैनात किया है.
इन चीजों पर रोक
अब 9 जून तक जिले में प्रदर्शन, जुलूस व मार्च निकालने पर प्रतिबंध रहेगा. जितने भी सार्वजिक जगह और रास्ते हैं वहीं नमाज अदा करने पर भी रोक रहेगी. वहीं जो लोग पुलिस के आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांती से संपन्न हुई. अपर पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्रा के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में किसानों के साथ-साथ अलग-अलग संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन करना था. वहीं शनिवार को ईद का भी त्योहार मनाया जाएगा. शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों की कोशिश है कि जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जाए.
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को मिली हरी झंडी
अफवाह फैलाने से बचें.
बता दें कि अब सार्वजनिक जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी, ड्रोन के उड़ाने पर भी रोक रहेगा, कम आवाज में ही लाउडस्पीकर का प्रयोग करना होगा, कोविड की गाइडलाइन का पालन करना होगा, हर्ष फायरिंग पर भी रहगा प्रतिबंध. इसका पालन न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं DCP नोएडा यमुना प्रसाद के अनुसार, ईद के त्योहार को देखते हुए संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इसका साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लगातार मानिटरिंग की जा रही. लोगों से भी अपील की जा रही है कि किसी तरह का अफवाह न फैलाएं.