Noida News: नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई और स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी.
क्या है मामला?
हादसे की खबर मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार गुल मोहम्मद अपनी 5 वर्षीय बेटी को चाइल्ड PGI अस्पताल दिखाने जा रहे थे. उनके साथ एक अन्य युवक राजा भी मौजूद था, जैसे ही उनकी स्कूटी सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में पहुंची, तेज रफ्तार से आ रही बीएमडब्ल्यू कार ने सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जाकर गिरे. इस हादसे में गुल मोहम्मद की बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गुल मोहम्मद और राजा को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें- रामलीला ग्राउंड के पास MCD पार्क बदहाल, सफाई और रखरखाव नदारद
यश को गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएमडब्ल्यू कार में सवार दो युवक अभिषेक और यश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में यश शर्मा, जो कि सेक्टर-37 नोएडा का निवासी है, और अभिषेक रावत शामिल हैं. पुलिस ने BMW कार को भी बरामद किया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HR51BZ6060 है.BMW कार गगनदीप सिंह जगदेव के नाम रजिस्टर्ड है, जो अमरनगर फरीदाबाद के निवासी हैं. यश शर्मा, जो कि कार खरीद-फरोख्त का काम करता है, उसने गगनदीप से कार बेचने के लिए ली थी.
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें धारा 281/125(ख)/106(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है. यह मामला गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के थाना सेक्टर-20 में पंजीकृत किया गया है.
इससे पहले, नोएडा के सेक्टर-53 इलाके में 3 जून को एक बेलगाम थार ने एक युवक को टक्कर मार दी थी. जानकारी के अनुसार, कुछ युवकों के बीच पहले कहासुनी और मारपीट हुई, जिसके बाद हमलावर ने थार को तेजी से युवक की ओर दौड़ाया और उसे जोरदार टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क से उछलकर नाली में जा गिरा था. घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!