trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02834834
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Kawad Yatra 2025: नोएडा में लगी धारा 163, कांवड़ यात्रा को लोकर निर्देश जारी

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक कर जिले में धारा 163 लागू कर दी है. 

Advertisement
Kawad Yatra 2025: नोएडा में लगी धारा 163, कांवड़ यात्रा को लोकर निर्देश जारी
Renu Akarniya|Updated: Jul 10, 2025, 11:32 PM IST
Share

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. इस बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना न हो. इसके लिए वाहनों पर रखे जाने वाले डीजे की ऊंचाई 10 फीट और चौड़ाई 12 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि डीजे की ध्वनि हाईकोर्ट द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप होनी चाहिए. इससे न केवल यात्रा का माहौल सुगम होगा, बल्कि आसपास के निवासियों को भी कोई परेशानी नहीं होगी.

कांवड़ मार्गों पर एंबुलेंस और चिकित्सा कैंप
कांवड़ यात्रा के दौरान चिकित्सा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. गौतमबुद्धनगर पुलिस ने प्रशासन के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कांवड़ मार्गों पर आठ एंबुलेंस और चिकित्सा कैंप लगाने का निर्णय लिया है. इन कैंपों में 16 डॉक्टर, 16 फार्मासिस्ट, और अन्य सहायक स्टाफ मौजूद रहेगा.

प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा उपाय
कांवड़ मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही, जनरेटर की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि यात्रा के दौरान कोई भी असुविधा न हो. इसके अतिरिक्त, पुलिस प्रबंध और बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. करंट के कारण होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 600 से अधिक पोल और 50 से अधिक ट्रांसफार्मरों में इंसुलेशन का कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Darjeeling समेत सिक्किम की ब्यूटी से होएं रूबरू, IRCTC लाया बेस्ट और सस्ता टूर पैकेज

सोशल मीडिया पर निगरानी
पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 24X7 मॉनिटरिंग का भी निर्णय लिया है. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा अफवाह या साम्प्रदायिक टिप्पणी की जाती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

धारा-163 लागू 
कांवड़ यात्रा को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने धारा-163 लागू कर दी है. यह यात्रा 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 23 जुलाई 2025 तक चलेगी, जो श्रावण शिवरात्रि के मुख्य पर्व तक चलेगी. इस प्रकार, पुलिस ने यात्रा की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}