Noida News: वर्तमान समय में अगर हमे नोएडा से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना हो तो कम से कम 1.5 से 2 घंटे का समय लग जाता है. मौजूदा हालात में यह सोच कर ही पसीना आ जाता है कि एयरपोर्ट तक समय पर पहुंचना नामुमकिन है, क्योंकि नोएडा से IGI एयरपोर्ट का सफर आम तौर पर 1.5 से 2 घंटे लेता है, लेकिन जल्द ही ये स्थिति बदलने वाली है. PM नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) के दिल्ली सेक्शन का उद्घाटन करने वाले हैं. इन नए रूट्स के शुरू होने के बाद नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक की दूरी लोग 20 मिनट में तय कर सकेंगे.
इन इलाकों को होगा फायदा?
द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड के चालू होते ही न केवल दिल्ली बल्कि NCR के कई जिलों को भी सीधा फायदा पहुंचागा. खास बात यह है कि सोनीपत, करनाल, पानीपत, अंबाला, रोहतक और जींद जैसे शहरों से दिल्ली एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को घंटों के जाम से राहत मिलेगी.
कैसे जुड़ेगा एक्सप्रेसवे एयरपोर्ट से?
यह द्वारका एक्सप्रेसवे महिपालपुर में दिल्ली-जयपुर हाईवे के माध्यम से एयरपोर्ट से जुड़ेगा. यूईआर-2 को दिल्ली-रोहतक हाईवे के मुंडका, सोनीपत हाईवे के बवाना और दिलाऊ कलां से जोड़ा गया है. इसके जरिए गुरुग्राम-सोहना हाईवे से होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक सीधा कनेक्शन मिलेगा. PM कार्यालय से उद्घाटन को लेकर हरी झंडी मिल चुकी है. NHAI ने तैयारियों को पूरा कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Delhi में 30 साल बाद बना नया रिकॉर्ड, अगस्त माह का सबसे ठंडा दिन हुआ दर्ज
फायदे क्या होंगे?
इस एक्सप्रेसवे के बन जाने नोएडा से एयरपोर्ट सिर्फ 20 मिनट में लोग पहुंचे पाएंगे. ऐसे में लोगों का ट्रैफिक से निजात, पेट्रोल-डीजल की कम खपत लगेगा. साथ ही दिल्ली के अंदर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्रीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!