trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02795101
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Noida Water Supply: नोएडा में 13 जून तक पानी की सप्लाई बाधित, इन 10 सेक्टरों में होगी पानी की किल्लत

Water Supply: नोएडा के लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. नोएडा में 13 तारीख तक पानी की समस्या रहने वाली है.  यह दिक्कत  सेक्टर  63 और 121 में पाइपलाइन नेटवर्क में लीकेज के कारण हो रही है.

Advertisement
Noida Water Supply: नोएडा में  13 जून तक पानी की सप्लाई बाधित, इन 10 सेक्टरों में होगी पानी की किल्लत
Akanchha Singh|Updated: Jun 10, 2025, 07:25 PM IST
Share

Noida News: नोएडा के कुछ इलाकों में 13 जून तक पानी की किल्लत होने वाली है. नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर  63 और 121 में पाइपलाइन नेटवर्क में लीकेज की दिक्कत है. इस कारण पाइपलाइन को ठीक किया जा रहा है.  इस लिकेज की मरम्मत काम 9 जून को शुरू किाया है. यह 13 जून तक ठीक किया जाएगा. बता दें कि नोएडा मे  ज्यादा पानी की सप्लाई  ऊपरी गंगा नहर से की जाती है. इतना ही नहीं गंगा नहर से पूरे शहर को 240 मिलियन लीटर पानी मिलता है. यह रोज की वॉटर सप्लाई का 60% है. यही वजह है कि नोएडा के कई इलाके में पानी की दिक्कत होगी. 

इन इलाकों में होगी दिकक्त
नोएडा में पाइप लीकेज के कारण कई इलाके में पानी की परेशानी लोगों को झेलनी पड़ेगी. नोएजा ऑथरिटी के एक अधिकारी का कहना है कि शहर में सेक्टर  19, 20, 22, 23, 25 और 27 में पानी की सप्लाई कम होगी, लेकिन यहां पूरी तरह से स्लाई को बंद नहीं किया जाएगा. वहीं इन एरिया में छोटे पाइपलाइन से पानी दिया जाएगा. वहीं नोएडा के सेक्टर 71, 72, 88 और 122 के आसपास के सेक्टरों में भी पानी की दिक्कत हो सकती है. इन इलाकों में पानी दूसरे पाइपलाइन से भेजी जाएगी. 

ये भी पढ़ें- Gurugram: स्टार्टअप ने बदला बिजनेस का माहौल, युवाओं को सरकार की मदद से हो रहा फायदा

इन दो पाइपलाइन में है परेशानी
बता दें कि नोएडा के दो मेन पाइपलाइन में लीकेज की समस्या है. सेक्टर 63 के  ग्रीन बेल्ट के पास 1,400 मिमी के पाइपलाइन में दिकक्त मिली है. वहीं दूसरा दिक्कत सेक्टर-121 में सर्विस रोड के नीचे 1,000 मिमी की पाइप लाइन में है. इन दोनों पाइपलाइन को ठीक करने का काम चल रहा है. इस कारण 9 जून से ही गंगाजल  आपूर्ति बंद कर दी है. ये काम पूरा होने का बाद ही सही डंग से पानी आ सकेगी. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}