Noida News: यमुना प्राधिकरण अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. शहर के विकास में अब सिर्फ उद्योग और आवास ही नहीं, बल्कि लोगों के मनोरंजन और खेल गतिविधियों को भी खास महत्व दिया जा रहा है. इसी कड़ी में रिक्रिएशनल श्रेणी में जमीन आवंटन की योजना तैयार की जा रही है, जो 18 जून को होने वाली यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में स्वीकृति के लिए पेश की जाएगी.
जानकारी के अनुसार अब तक प्राधिकरण ने रिहायशी, वाणिज्यिक और औद्योगिक श्रेणियों में ही जमीन का आवंटन किया था. लेकिन अब शहर की सांस्कृतिक और सामाजिक ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, मनोरंजन श्रेणी में भी विकास का रास्ता खोला जा रहा है. यह कदम ना सिर्फ लोगों की जीवनशैली को बेहतर बनाएगा, बल्कि नोएडा को एक वर्ल्ड क्लास शहर की पहचान देने में मदद करेगा. मास्टर प्लान के अनुसार लगभग 5000 हेक्टेयर जमीन को रिक्रिएशनल गतिविधियों के लिए आरक्षित किया गया है. इस जमीन पर भविष्य में ओलंपिक विलेज, गोल्फ कोर्स, हैबिटेट सेंटर, कंवेंशन सेंटर और मनोरंजन पार्क जैसे प्रोजेक्ट विकसित किए जाएंगे. ये सब न सिर्फ युवाओं और बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा, बल्कि पूरे परिवार को एक बेहतर लाइफस्टाइल और सामुदायिक अनुभव देगा.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड की मंजूरी मिलते ही इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. उनका कहना है कि एक समृद्ध शहर की कल्पना तभी पूरी हो सकती है जब वहां रहने वालों के लिए न सिर्फ घर हों, बल्कि खुशियों और उत्सवों के स्थान भी हों. जैसे-जैसे शहर में आबादी बढ़ रही है और नई-नई रिहायशी इमारतें खड़ी हो रही हैं. वैसे-वैसे लोगों की मनोरंजन, खेल और सामुदायिक गतिविधियों की जरूरत भी बढ़ रही है. इस योजना के जरिए शहर के हर नागरिक को अपने आस-पास ऐसी जगहें मिलेंगी, जहां वे परिवार और दोस्तों के साथ सुकून के पल बिता सकें.
ये भी पढ़िए- Father's Day Quotes: अपने पापा का दिन बनाएं खास, भेजें उन्हें ये खास शायरी