trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02845253
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इको विलेज वन सोसायटी में पानी की किल्लत से परेशान लोग

ग्रेटर नोएडा की इको विलेज वन सोसायटी में करीब तीन दिनों से पानी की किल्लत से लोग परेशान है. इस 15 तारीख से यहां पर पानी की किल्लत शुरू हुई थी जो अब तक बरकरार है. हालांकि मेंटेनेंस टीम के द्वारा प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी को भरा जा रहा है.

Advertisement
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इको विलेज वन सोसायटी में पानी की किल्लत से परेशान लोग
Deepak Yadav|Updated: Jul 18, 2025, 01:40 PM IST
Share

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इको विलेज वन सोसायटी में करीब तीन दिनों से पानी की किल्लत से लोग परेशान है. इस 15 तारीख से यहां पर पानी की किल्लत शुरू हुई थी जो अब तक बरकरार है. हालांकि मेंटेनेंस टीम के द्वारा प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी को भरा जा रहा है. लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को सही तरीके से पानी नहीं मिल पा रहा है, जिसको लेकर आज लोगों ने हंगामा भी किया. सोसायटी का पंप खराब होने की वजह से यह परेशानी हुई.

लाखों करोड़ों रुपये खर्च करके फ्लैट में रह रहे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. दरसल यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसायटी का है, जहा करीब 7 हजार लोग रहते है. यहां के निवासियों का आरोप है कि 15 तारीख को अचानक से फ्लैट में पानी आना बंद हो गया. कई टावर में तो बिल्कुल भी पानी नही आया. सोसायटी के लोगो ने कहा कि जब हम लोगों ने मेंटेनेंस टीम से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि आपके टैंक में दिक्कत हुई है. लेकिन टैंक में किसी तरह की दिक्कत नहीं थी जबकि पानी की सप्लाई ही नहीं हो पा रही थी.

ये भी पढ़ें: पिस्टल छीनकर हमलावरों ने सरपंच का भेजा उड़ाया, हत्या से पहले पुलिस से मांगी थी मदद

पानी की किल्लत होने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब इसके बाद मेंटेनेंस टीम ने प्राधिकरण के पंप से टैंक को भरना शुरू किया, लेकिन उसके बावजूद भी स्थिति अभी तक सामान्य नहीं हुई है. अभी भी लोगों को पानी टाइम के हिसाब से मिल रहा है, जिसकी वजह से छोटे बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने में लोगो को नहाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों का कहना है कि पानी एक ऐसी चीज है, जिसके बिना रहा नहीं जा सकता लेकिन यहां पर पानी हमें सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. मोटा मेंटेनेंस चार्ज देने के बावजूद भी सुविधा बिलकुल जीरो है. वही मेंटेनेंस टीम की तरफ से कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में स्थिति बिलकुल सामान्य हो जाएगी. प्राधिकरण के पंप से टैंक में पानी भरा जा रहा है और जल्दी यह पानी भर जाएगा, जिसकी बाद से स्थिति ठीक हो जाएगी और पानी सही से सप्लाई होना शुरू होगा.

Read More
{}{}