trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02806543
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Plot in Noida: नोएडा एयरपोर्ट के पास सस्ते दाम में मिलेगा प्लॉट, इन लोगों को होगा खसा फायदा

ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई. बैठक में 54 एजेंडे पर चर्चा की गई.

Advertisement
Plot in Noida: नोएडा एयरपोर्ट के पास सस्ते दाम में मिलेगा प्लॉट, इन लोगों को होगा खसा फायदा
Zee Media Bureau|Updated: Jun 18, 2025, 06:46 PM IST
Share

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण की 85वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई. बैठक में 54 एजेंडे पर चर्चा की गई. प्राधिकरण ने गरीब परिवारों के लिए महत्वपूर्ण योजना का ऐलान किया है.

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में कुल 30,000 प्लॉट की योजना लाई जाएगी. पहले चरण में 4288 प्लॉट की स्कीम निकाली जाएगी. इस योजना में केवल 3 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले लोग ही आवेदन कर सकेंगे. प्लॉट का आकार 30 मीटर का होगा और एयरपोर्ट के पास होने के बावजूद कम कीमत में उपलब्ध होगा. इसमें यमुना प्राधिकरण के वर्कर्स, इंस्टिट्यूशन वर्कर्स, एक्स आर्मी और आर्मी व दिव्यांग समेत विधवाओं के लिए भी आरक्षित किया गया है.

उन्होंने कहा कि अब आम आदमी को जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने के नाम पर ठगी का सामना नहीं करना पड़ेगा और न ही प्रॉपर्टी डीलरों के चक्कर में पड़ना पड़ेगा. यह एकदम सरकारी स्कीम होगी, जहां बहुत कम कीमत में वह यमुना क्षेत्र में अपना घर ले पाएंगे. 

उन्होंने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हेल्थ एंड चाइल्ड वेलफेयर इंस्टिट्यूट बनाए जाएंगे, जिसमें चैरिटेबल ट्रस्ट अप्लाई कर सकते हैं. वहां पर 30 बेड तक का अस्पताल भी बनाया जा सकेगा. जहां पर काफी कम कीमत में लोगों को सस्ता इलाज मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के दो गांवों को मिलेगी विकास की रफ्तार, पढ़ें प्राधिकरण का पूरा प्लान

बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में दो नए फायर स्टेशन बनाए जाएंगे. ये सेक्टर 32 और सेक्टर 18 में स्थापित किए जाएंगे. साथ ही आबादी नियमावली में बदलाव और किसानों के घेर का लीज बैक भी किया जाएगा. साथ ही यमुना प्राधिकरण को उत्तर प्रदेश सरकार से 150 इलेक्ट्रिक बसें भी मिलेंगी. 

INPUT: BHUPESH PRATAP

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}