Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के म्यु 2 सेक्टर के शिव शक्ति अपार्टमेंट्स में पानी की समस्या ने स्थानीय निवासियों का गुस्सा भड़का दिया. पिछले कई दिनों से पंप की एक मोटर खराब पड़ी थी, जिसके कारण पानी की आपूर्ति में बाधा आ रही थी. इस समस्या के चलते ग्राउंड फ्लोर पर ही पानी की सप्लाई हो रही थी, जबकि ऊपरी फ्लोर के निवासियों को पानी नहीं मिल रहा था.
रविवार रात, जब निवासियों का गुस्सा बढ़ गया, तो उन्होंने एकजुट होकर पंप स्टेशन पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. वहां पहुंचकर उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने भजन कीर्तन भी शुरू कर दिया, जिससे माहौल और भी गरम हो गया. जैसे ही प्रदर्शन तेज हुआ, प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्थिति को गंभीरता से लिया. ठेकेदार को मोटर को तुरंत ठीक करने के लिए कहा गया. इसके बाद, मोटर को सही किया गया और पानी की आपूर्ति फिर से शुरू हुई.
ये भी पढ़ें: दिल्लीवासी बारिश का कर रहे इंतजार, दिल्ली-NCR में इस दिन तक होगी लगातार बारिश
म्यु 2 सेक्टर के निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या के बारे में शिकायत की थी. लेकिन प्राधिकरण ने कोई कार्रवाई नहीं की. लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. निवासियों ने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को तुरंत हटाया जाना चाहिए जो अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में असफल हैं. प्रदर्शन के दौरान, निवासियों ने स्पष्ट किया कि जब तक पंप की मोटर सही नहीं होगी. वे इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे.