trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02839217
Home >>दिल्ली/एनसीआर नोएडा

Kawar Yatra 2025: कालिंदी कुज से नोएडा की तरफ जाने वाला ये रास्ता बंद, कावंड यात्रा के चलते लिए गया फैसला

कांवड़ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है. यह यात्रा विशेष रूप से हरिद्वार और गौमुख से जल लाने के लिए की जाती है. इस साल, कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक हो गया है.

Advertisement
Kawar Yatra 2025: कालिंदी कुज से नोएडा की तरफ जाने वाला ये रास्ता बंद, कावंड यात्रा के चलते लिए गया फैसला
Deepak Yadav|Updated: Jul 14, 2025, 10:17 AM IST
Share

Kalindi Kunj to Noida road: कांवड़ यात्रा हर साल लाखों श्रद्धालुओं द्वारा की जाती है. यह यात्रा विशेष रूप से हरिद्वार और गौमुख से जल लाने के लिए की जाती है. इस साल, कांवड़ियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक हो गया है. इसलिए, दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा आने वाला एक मुख्य रास्ता सोमवार शाम या मंगलवार सुबह से वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा. यह निर्णय कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाला यह रास्ता कालिंदी कुंज लाल बत्ती से आता है. 23 जुलाई तक यहां से कोई भी वाहन नहीं आ-जा सकेगा. हालांकि, दूसरे रास्ते पर दिल्ली से नोएडा की ओर वाहनों का आवागमन जारी रहेगा. यह कदम कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है. हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश से कांवड़िये नोएडा पहुंचने लगे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस सप्ताह से कांवड़ियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है. ये श्रद्धालु जल लेकर आ रहे हैं, जो उनके धार्मिक विश्वास का प्रतीक है. 

ये भी पढ़ेंगाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की लंबी कतार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कांवड़िये दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर से नोएडा में प्रवेश करते हैं. यहां से ओखला पक्षी विहार की ओर जाते हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों को रोककर कांवड़ियों को सड़क पार कराने के लिए 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. यह सुरक्षा व्यवस्था कांवड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए की गई है. कांवड़ यात्रा को देखते हुए ओखला पक्षी विहार को आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि 18 से 24 जुलाई तक लोग पक्षी विहार में घूमने नहीं आ सकेंगे. इस दौरान यहां से बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरेंगे, इसलिए आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि अभी कालिंदी कुंज रास्ते पर दिल्ली की तरफ से ट्रैफिक आ रहा है. जैसे ही कांवड़ियों की संख्या बढ़ेगी, दिल्ली पुलिस को सूचित किया जाएगा ताकि एक रास्ता पूरी तरह से वाहनों के लिए बंद किया जा सके.  इसके अलावा, कांवड़िये सेक्टर-62 मॉडल टाउन, सेक्टर-62 एनआईबी पुलिस चौकी और सेक्टर-63 छिजारसी के रास्ते भी काफी संख्या में आते हैं. ये कांवड़िये सीधे महामाया फ्लाईओवर होकर दिल्ली जाते हैं. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस रूट पर भी वाहनों के चलने से कांवड़ियों को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

Read More
{}{}