Haryana News: नूंह पुलिस ने मंगलवार को एक मुठभेड़ में तीन कथित गौ तस्करों को गिरफ्तार किया. इस मुठभेड़ में तीनों आरोपियों को गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि तीन अन्य तस्कर भागने में सफल रहे. यह घटना पचगांव गांव के पास हुई, जहां पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर छापेमारी की.
तस्करों ने अवैध हथियार से की गोलीबारी
पुलिस की दो टीमों ने मिलकर छापेमारी के दौरान उन्हें एक गाय रस्सियों से बंधी मिली. जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तस्करों ने अवैध हथियारों से गोलीबारी की. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को घायल कर दिया. घायल तस्करों की पहचान राहिल (36), ताहिर (42) और शहजाद (35) के रूप में हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान, पुलिस कांस्टेबल अजय पर एक तस्कर ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मी और तस्करों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है.
ये भी पढ़ें: मानेसर के सेक्टर 6 की गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज पांच मामले
पुलिस ने तस्करों के पास से दो देशी पिस्तौल, तीन कारतूस, सात खोखे, तीन चाकू, दो कुल्हाड़ियां, एक मृत और दो जीवित गाय, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक ताहिर और राहिल भाई हैं और दोनों गौ तस्करी में पहले से संलिप्त रहे हैं. उनके खिलाफ पहले से ही पांच मामले दर्ज हैं, जबकि शहजाद के खिलाफ दो मामले हैं. मुठभेड़ के दौरान भागने वाले अन्य तस्करों की पहचान बिलाल, शोएब और तसलीम के रूप में हुई है.
डीएसपी हरिंदर कुमार ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. यह घटना न केवल पुलिस की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि गौ तस्करी के खिलाफ उनकी दृढ़ता को भी उजागर करती है. पुलिस का लक्ष्य है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ा नियंत्रण रखा जाए.