Nuh News: पाकिस्तान की जासूसी में हरियाणा से एक के बाद एक गिरफ्तारी जारी है. हरियाणा पुलिस ने अरमान के बाद नूंह के तावडू से मोहम्मद तारीफ को गिरफ्तार किया है. उसपर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेजने का आरोप हे. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तारीफ को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इधर तारीफ के भाई और बहन का कहना है कि उसे झूठा फसाया जा रहा है. पाकिस्तान में बाबा के भाई रहते हैं. तारीफ उनसे मिलने के लिए गया था. उसने कोई दगाबाजी नहीं की है. हम देशभक्त लोग हैं. तारीफ का बैकग्राउंड भी साफ है.
हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने नूंह जिले में पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तावडू उपमंडल के गांव कांगरका से तारीफ को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तारीफ ने भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान उच्च आयोग को दी है. 2 दिन पहले ही नूंह से अरमान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
इसके तहत मामला किया दर्ज
तारीफ पर आरोप है कि वह वाट्सऐप के जरिये भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात 2 कर्मचारियों को उपलब्ध करा रहा था. नूंह पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की धाराओं के तहत आरोपी मोहम्मद तारीफ, पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- पिता से झूठ बोलकर यूट्यूबर ज्योति जाती थी पाकिस्तान, दोस्त बोला- अब बदल गई है वो
तारीफ ने कबूली ये बात
हरियाणा पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिली कि तारीफ लंबे समय से भारतीय सेना और डिफेंस तैयारियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी दुश्मन देश पाकिस्तान में भेज रहा है. जो लोगों को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के लिए बोलता था. इसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उसके मोबाइल को जब्त कर जांच करने पर संदिग्ध चैटिंग मिल सकती है. वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि तावडू से तारीफ की गिरफ्तारी की गई है. देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला हे. इसके अलावा तारीफ का कबूलनामा है, जिसे पाकिस्तान की जासूसी मामले में गिरफ्तार किया गया है. तारीफ कांगरका गांव का रहने वाला है. ये कई बार पाकिस्तान गया है. इस बात को इसने खुद कबूला है.
Input- Anuj Tomar\ANIL MOHANIA