trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02597864
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Electricity Bill: बाप रे बाप! 2 अरब रुपये से ज्यादा आया बिजली का बिल, उपभोक्ता के उड़े होश

Noida News: नोएडा के सेक्टर के मकान नंबर सी-103 में रहने वाले बसंत शर्मा को बिजली कंपनी की तरफ से एक एसएमएस अलर्ट मिला, जिसमें बताया गया था कि 9 अप्रैल से 18 जुलाई तक के लिए उनका बिजली का बिल 4,02,31,842.31 रुपए है.

Advertisement
Electricity Bill: बाप रे बाप! 2 अरब रुपये से ज्यादा आया बिजली का बिल, उपभोक्ता के उड़े होश
Deepak Yadav|Updated: Jan 12, 2025, 12:21 PM IST
Share

Electricity Bill: भारत में बिजली के बिलों का बढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा काफी बार देखा गया है कि कभी-कभी लोगों के बिजली बिल हजार, दो हजार बढ़कर आ जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताएंगे कि जहां एक आदमी को अपने बिजली बिल को देखते हुए मानों जैसे उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई हो. उसको अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. क्योंकि उसका बिजली बिल, हजारों, लाखों या करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों में था. शिमला के निवासी को दिसंबर 20254 के लिए करीब 2 अरब रुपये का बढ़ा हुआ बिजली का बिल मिला. 

2 अरब से ज्यादा बिल आया बिजली का बिल 
वहीं बिजली वितरण कंपनी ने तकनीकी गड़बड़ी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और बाद में इस गलती को सुधार लिया. बेहरविन चट्टान गांव के लिए व्यवसायी ललित धमीन को पिछले महीने 2,500 रुपये का भुगतान करने के बावजूद 2,10,42,08,405 रुपये का बिल मिला. इसके बाद वह इसकी शिकायत करने के लिए बिजली बोर्ड के दफ्तर गया. अधिकारियों ने बताया कि यह गड़बड़ी की वजह से बिल बढ़ा हुआ था. वहीं बाद में बिल रीडिंग को ठीक करके बिजली बिल 4,047 रुपये कर दिया गया. 

ये भी पढ़ेंCM आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगी लोगों से मदद, कहा-40 लाख रुपये चाहिए

नोएडा में एक आया एक उपभोक्ता का 4 करोड़ से ज्यादा बिल
आपको बता दें कि बढ़ते हुए बिजली बिल का यह पहली घटना नहीं है. नोएडा के सेक्टर 122 में रहने वाले एक व्यक्ति ने ज्यादा बिल आने की शिकायत की थी. इस सेक्टर के मकान नंबर सी-103 में रहने वाले बसंत शर्मा को बिजली कंपनी की तरफ से एक एसएमएस अलर्ट मिला, जिसमें बताया गया था कि 9 अप्रैल से 18 जुलाई तक के लिए उनका बिजली का बिल 4,02,31,842.31 रुपए है. वहीं मैसेज में लिखा कि भुगतान जमा करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई है. वहीं एसएमएस में आगे लिखा हुआ था कि अगर भुगतान नियमित तिथि के भीतर भी किया जाता है, तो उपभोक्ता को 2.8 लाख रुपये की छूट मिलेगी. 

बसंत शर्मा ने बताया था कि घर फिलहाल किराए पर है. मेरा किराएदार, जो घर से काम करता है. बिलिंग अवधि के दौरान घर में रहने वाला एकमात्र व्यक्ति था. बुनियादी बिजली के उपकरणों का उपयोग करता है. मैं शहर से हूं. एसएमएस मिलते ही मैंने डिस्कॉम के जूनियर इंजीनियर को फोन किया. वहीं इसमें उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राशि को ठीक कर मैसेज फिर से भेजा जाएगा.

Read More
{}{}