Haryana News: ओल्ड फरीदाबाद में एक हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, ओल्ड रेलवे स्टेशन पर बेसमेंट में खुदाई का काम चल रहा था. इस बीच हादसा हो गया. मिट्टी के ढहने से 4 मजदूर नीचे दब गए. इसमें से 2 महिला मजदूर की मौत हो गई और कुछ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा
ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर काम करते समय मिट्टी धसने के कारण दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मजदूरों पर काम करते समय सुरक्षा उपकरण न होने के कारण ठेकेदार की लापरवाही भी सामने आ रही है. यह सभी मजदूर वेस्ट बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं. घायलों के अनुसार वह लोग वहां पर काम कर रहे थे और धूप से बचने के लिए साइड में आराम करने के लिए बैठ गए थे. अचानक भर भरा कर मिट्टी उनके ऊपर गिर गई. बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मस्कत के बाद लोगों को वहां से निकला और उपचार के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गाया.
ये भी पढ़ें- Delhi News: जामिया नगर में चल सकता है बुलडोजर, कई घरों पर नोटिस चस्पा
ये लोगव कर रहे थे काम
GRP ओल्ड रेलवे स्टेशन थाना के प्रभारी राजपाल ने बताया कि यह सभी लोग ओल्ड रेलवे स्टेशन पर काम कर रहे थे. अचानक उनके ऊपर मिट्टी गिर गई, जिसमें बने के कारण 2 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हैं. पुलिस जांच करेगी कि ठेकेदार की जो कमियां है उनको लेकर और उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज करेगी.
Input- NARENDER SHARMA