trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02747550
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Operation Sindoor Delhi: जानें ऑपरेशन सिंदूर का दिल्ली पर क्या पड़ा असर

Operation Sindoor: इस ऑपरेशन का उद्देश्य देश की सुरक्षा को मजबूत करना और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाना था. यह कदम 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ लिया गया. 

Advertisement
Operation Sindoor Delhi: जानें ऑपरेशन सिंदूर का दिल्ली पर क्या पड़ा असर
Renu Akarniya|Updated: May 07, 2025, 09:14 PM IST
Share

Operation Sindoor Side Effects: बीती देर रात भारतीय तीन सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागकर उन्हें बुरी तरह नष्ट कर दिया. इस ऑपरेशन का उद्देश्य देश की सुरक्षा को मजबूत करना और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाना था. यह कदम 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ लिया गया. इस ऑपरेशन सिंदूर का दिल्ली में असर देखने को मिला. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर 140 उड़ानें रद्द
इस एयर स्ट्राइक का प्रभाव देश के विभिन्न राज्यों के एयरपोर्ट पर भी देखा गया. ऐसे में दिल्ली के एयरपोर्ट पर 140 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिसमें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों फ्लाइट शामिल हैं.  सूत्रों के अनुसार, 65 आगमन और 66 प्रस्थान करने वाली उड़ानें रद्द की गईं. 

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की स्थिति
इसके अलावा, दिन के दौरान 2 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान और 2 अंतरराष्ट्रीय आगमन भी रद्द किए गए हैं. अमेरिकन एयरलाइंस की एक उड़ान समेत 4 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान सुबह 12 बजे से रद्द कर दिए गए हैं. यह स्थिति यात्रियों के लिए चिंता का विषय बन गई है. 

ये भी पढ़ें: भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन से जिहादियों को समझ आ गई एक चुटकी सिंदूर की कीमत:कपिल मिश्रा

दिल्ली में कड़ी सुरक्षा का अलर्ट 
दिल्ली में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. 

सोशल मीडिया पर निगरानी
इसके साथ ही सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि अफवाहों या भड़काऊ मैसेज को रोका जा सके. एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि दिल्ली पहले से ही हाई अलर्ट पर थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. 

Read More
{}{}