Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया. बीती रात में भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारत की यह जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. इसको भारतीय सेना, एयरफोर्स और नेवी ने मिलकर अंजाम दिया. इस ऑपरेशन का उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी ढांचे को नष्ट करना था. इसको लेकर कई नेतओं ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहारना की है. साथ ही कहा कि जो भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
जिहादियों को समझ आ गई एक चुटकी सिंदूर की कीमत
इस ऑपरेशन सिंदूर पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आज जिहादियों को एक चुटकी सिंदूर की कीमत समझ में आ गई है. उन्होंने भारत की बेटियों से कहा था जाकर मोदी को बता देना, आज बता दिया है. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है. महाकाल ने स्वयं इस नीति को लिख दिया है कि आतंकियों के इस नेटवर्क का सर्वनाश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से ही होगा. कपिल मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री को बहुत सारे लोग समझ नहीं पाए, जब उन्होंने कहा कि अगर भारत की तरफ आंख उठाओंगे तो घर में घुसकर मारेंगे, यह पीएम ने कहा नहीं है, बल्कि करके दिखाया है.
हमने धर्म नहीं आतंकी पूछकर मारा है
वहीं कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत बधाई दी. उन्होंने कहा कि पहगाम में धर्म पूछकर मारने आए थे, लेकिन हमारी सरकार ने आतंकी पूछकर मारा है. आतंकी अब रो रहा था, कह रहा था इससे अच्छा मैं भी मर जाता. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मरने वालों की संख्या पूछ रहे हैं. उनको बॉर्डर पार भेज दीजिए गिनती कर आए.
ये भी पढ़ें: बजने वाला है सायरन हो जाएं तैयार, आंधे घंटे के लिए अंधेरे में खो जाएगा भिवानी
देश की तरफ देखा जाएगा तो छोड़ा नहीं जाएगा
ऑपरेशन सिंदूर पर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ पंकज सिंह ने कहा तीनों सेना और प्रधानमंत्री ने देश का गौरव ऊंचा किया है. आतंकवादियों को बता दिया है कि अगर देश की तरफ देखा जाएगा तो छोड़ा नहीं जाएगा.
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि देश को तीनों सेनाओं पर गर्व है. जिन्होंने अपने अदम्य साहस से 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. उन्होंने कहा कि तीनों सेना और प्रधानमंत्री को सैल्यूट उनकी वजह से भारत का डंका पूरे विश्व में बजा है. इससे मैसेज गया कि कोई भारत को छेड़ेगा तो भारत उसको छोड़ेगा नहीं. ऑपरेशन सिंदूर से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए परिवार के कलेजे में आज ठंडक पहुंची होगी. उन्होंने आतंकी हमले में परिवार के सदस्यों को खाया, इसलिए इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया.