trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02749355
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad Airport: गाजियाबाद में अलर्ट की घंटी...सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद, हर मोर्चे पर मुस्तैदी

Hindon Airport: भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद देशभर में फैले तनाव के माहौल के बीच गाजियाबाद का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चौकन्ना हो गया है. हालात को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने जिले भर के सभी अस्पतालों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
Ghaziabad Airport: गाजियाबाद में अलर्ट की घंटी...सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद, हर मोर्चे पर मुस्तैदी
Ghaziabad Airport: गाजियाबाद में अलर्ट की घंटी...सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद, हर मोर्चे पर मुस्तैदी
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 09, 2025, 06:25 AM IST
Share

Ghaziabad Hindon Airport: पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में हमलों की कोशिशों के बाद गाजियाबाद में भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. जिले के 15 संवेदनशील स्थानों जैसे मुरादनगर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, हिंडन एयरपोर्ट और गाजियाबाद जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है.

इधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी कमान संभाल ली है. एमएमजी अस्पताल में इमरजेंसी के लिए 20 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं. डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत इलाज मिल सके. जिले के सभी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी पूरी तरह तैयार हैं. सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी न हो और एंबुलेंस 24 घंटे सक्रिय रहें. एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन भी अलर्ट पर है. हर टीम के साथ मेडिकल स्टाफ और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं. राहत कार्यों के लिए जरूरी संसाधनों के साथ सभी टीमें तैयार हैं. अधिकारियों के अनुसार जैसे ही भारत सरकार से आदेश मिलते हैं, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस समय सभी यूनिट्स हाई अलर्ट पर हैं और अकादमी में ब्लैकआउट भी लागू कर दिया गया है.

इसके अलावा स्कूलों, सोसायटियों और सार्वजनिक स्थलों पर मॉकड्रिल की तैयारी चल रही है ताकि लोगों को समय रहते बचाव के तरीके सिखाए जा सकें. सिविल डिफेंस और दमकल विभाग ने भी युद्धस्तर पर तैयारियां कर ली हैं. दमकल विभाग ने आसपास के पानी के स्रोतों को चिन्हित किया है और कर्मचारियों की छुट्टियां सीमित कर दी गई हैं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल सिंह ने बताया कि हवाई हमले की मॉक ड्रिल के साथ ही दमकलकर्मी पूरी तरह तैयार हैं. गाजियाबाद के हर नागरिक की सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. हर विभाग, हर अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है. यह भरोसा दिलाता है कि अगर कोई आपात स्थिति आती भी है, तो गाजियाबाद इससे मजबूती से निपटेगा.

ये भी पढ़िए-  भारत-पाक तनाव के बीच उड़ानों की रफ्तार बनी रहेगी, यात्रियों से अपील अफवाहों से बचें

Read More
{}{}