Sabka Ghar Awas Yojana: अगर आप दिल्ली में घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'सबका घर आवास योजना 2025' के तहत 107 नए फ्लैट जोड़े हैं. यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शुरू की गई है, जिसमें घर खरीदने वालों को 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
बढ़ती मांग के कारण फ्लैटों की संख्या में इजाफा
इस योजना की शुरुआत 15 मार्च से हुई थी. पहले चरण में लोकनायक पुरम में 63 एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) फ्लैट लॉन्च किए गए थे, जो कुछ ही दिनों में बिक गए. ये फ्लैट अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER-2) के पास स्थित हैं और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर हैं. साथ ही मुंडका मेट्रो स्टेशन से भी इनकी दूरी मात्र 2.5 किलोमीटर है. बढ़ती मांग को देखते हुए, DDA ने योजना में 107 अतिरिक्त एमआईजी (मिडिल इनकम ग्रुप) फ्लैट शामिल किए हैं.
कहां मिलेंगे फ्लैट और क्या होगी कीमत?
DDA के अनुसार नए जोड़े गए फ्लैट्स में से 17 टावर A में और 90 टावर B में स्थित हैं. इनकी मूल कीमत 1.18 से 1.23 करोड़ रुपये के बीच है, लेकिन 20 प्रतिशत छूट के बाद ये 94.4 लाख से 99 लाख रुपये तक मिलेंगे. इससे मध्यम वर्गीय परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने में मदद मिलेगी.
बेहतरीन लोकेशन और सुविधाएं
ये सभी फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें चौड़ी सड़कें, पार्क, सीसीटीवी सुरक्षा, लिफ्ट, बिजली-पानी की निरंतर आपूर्ति और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. इनका स्थान भी काफी सुविधाजनक है, क्योंकि यह मेट्रो और मुख्य सड़कों से जुड़ा हुआ है.
घर खरीदने वालों के लिए अच्छा अवसर
DDA की यह योजना उन लोगों के लिए बेहतरीन अवसर है, जो दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे हैं. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर फ्लैट मिलने के कारण इच्छुक लोग जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं. यह योजना न केवल मकान खरीदने वालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि दिल्ली के रियल एस्टेट बाजार को भी नई दिशा देने का काम करेगी. अगर आप भी दिल्ली में घर लेने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है. DDA की इस योजना का लाभ उठाकर आप अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़िए- अधिक कीमत पर किसानों से जमीन खरीदेगा GDA, इन लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ