trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02692374
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Budget Session: CAG रिपोर्ट पेश होने से पहले AAP विधायकों का वॉकआउट, क्या है असली वजह?

Delhi Assembly Budget Session: AAP विधायकों ने आरोप लगाया कि स्पीकर ने उनके एक विधायक को नियम 280 के तहत बोलने की अनुमति नहीं दी. यह नियम विधायकों को अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाने का अधिकार देता है.  

Advertisement
Delhi Budget Session: CAG रिपोर्ट पेश होने से पहले AAP विधायकों का वॉकआउट, क्या है असली वजह?
Delhi Budget Session: CAG रिपोर्ट पेश होने से पहले AAP विधायकों का वॉकआउट, क्या है असली वजह?
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 24, 2025, 02:35 PM IST
Share

Delhi Budget 2025: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र का आगाज जोरदार हंगामे के साथ हुआ. सदन में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. बजट सत्र के पहले ही दिन AAP विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के एक निर्णय का विरोध करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया.

स्पीकर के फैसले पर भड़की AAP, सदन से निकले विधायक
AAP विधायकों का आरोप था कि स्पीकर ने नियम 280 के तहत उनके एक विधायक को बोलने की अनुमति नहीं दी. यह नियम विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाने की अनुमति देता है. जब स्पीकर ने AAP विधायक को नजरअंदाज किया, तो नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में सभी AAP विधायकों ने सदन में विरोध जताया और फिर वॉकआउट कर दिया. इस पर स्पीकर ने कहा कि विपक्ष का यह वॉकआउट 'रणनीतिक व्यवधान' है, ताकि सीएजी (CAG) रिपोर्ट पर चर्चा न हो सके.

सीएजी रिपोर्ट को लेकर गरमाई राजनीति
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार विधानसभा में जल्द ही परिवहन और अन्य विभागों पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट पेश करने वाली है. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कुछ समय में सीएजी रिपोर्ट पेश होने वाली है, मुझे लगता है कि विपक्ष को यह पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए वह सदन में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस रिपोर्ट में आम आदमी पार्टी के पिछले कार्यकाल के दौरान सरकारी योजनाओं और परिवहन निगम में अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है. ऐसे में AAP का विरोध कहीं न कहीं रिपोर्ट पर पड़ने वाले संभावित असर को कम करने की रणनीति भी हो सकता है.

खीर से बजट तक बीजेपी की नई परंपरा
दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र पारंपरिक तरीके से शुरू हुआ. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट से पहले खुद अपने हाथों से खीर बनाई और भगवान राम को भोग लगाया. इसके बाद बीजेपी नेताओं को खीर परोसी गई. इस पर मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि कि मिठास प्रगति का प्रतीक है और दिल्ली का यह बजट शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. मुख्यमंत्री मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी. इसे 26 वर्षों में पहली बार बीजेपी सरकार का पूर्ण बजट कहा जा रहा है. दिल्ली के व्यापारियों, डॉक्टरों, वकीलों और अन्य प्रमुख वर्गों को भी बजट में विशेष सहयोग देने की बात कही जा रही है.

क्या AAP-BJP के बीच होगा बड़ा टकराव?
विश्लेषकों का मानना है कि इस बजट सत्र के दौरान दिल्ली की राजनीति में बड़ा घमासान देखने को मिल सकता है. जहां बीजेपी 'विकसित दिल्ली' का एजेंडा लेकर आगे बढ़ रही है, वहीं AAP लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है. सीएजी रिपोर्ट के पेश होने के बाद सत्र के और ज्यादा गर्म होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़िए-  पटाखों पर पाबंदी के खिलाफ BJP विधायक का हल्ला बोल, सदन में गूंजा सियासी मुद्दा

Read More
{}{}