Delhi Development Authority: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की हाल ही में लॉन्च की गई द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल (सीएसपी) हाउसिंग स्कीम-2025 को खरीददारों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस स्कीम के तहत कुल 364 फ्लैट्स को ई-ऑक्शन के लिए पेश किया गया था, जिनमें से 325 फ्लैट्स बिक चुके हैं. यह ई-ऑक्शन 31 मार्च को आयोजित हुआ था और डीडीए ने अब इसकी सूची भी सार्वजनिक कर दी है.
डीडीए की इस खास स्कीम में भाग लेने के लिए कुछ विशेष पात्रता शर्तें रखी गई थीं. इसमें केवल वे ही लोग शामिल हो सकते थे, जो पहले से द्वारका सेक्टर 19बी के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट्स में एचआईजी, सुपर एचआईजी या पेंटहाउस के मालिक हैं. स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई थी जो अपने घर के साथ एक सर्वेंट क्वॉर्टर या गेस्ट क्वॉर्टर रखना चाहते हैं. डीडीए की मानें तो इन फ्लैट्स की अलॉटमेंट प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. सफल बिडर्स को 15 से 20 दिनों के भीतर डिमांड कम अलॉटमेंट लेटर जारी किए जाएंगे. इसके लिए उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर सूचना भेजी जाएगी. बायर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने ईमेल और मोबाइल संदेश समय-समय पर चेक करते रहें.
ये सभी फ्लैट्स द्वारका सेक्टर-19बी के फेज-2 स्थित टावर एम में स्थित हैं. इन फ्लैट्स का रिजर्व प्राइस करीब 32.53 लाख रुपये था, लेकिन ई-ऑक्शन के दौरान इनकी कीमत इससे कहीं ज्यादा रही. फ्लैट्स की रजिस्ट्री पूरी तरह से रजिस्टर्ड कनवेंस डीड के माध्यम से की जाएगी. गोल्फ व्यू अपार्टमेंट्स में करीब 1100 फ्लैट ओनर्स हैं और उपलब्ध फ्लैट्स की संख्या सिर्फ 364 थी, इसलिए प्रत्येक पात्र आवेदक को एक ही फ्लैट मिला है. डीडीए की इस योजना को प्रीमियम सेगमेंट की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे फ्लैट ओनर्स को अतिरिक्त सुविधा देने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़िए- पानी को तरस रहा है हरियाणा, भगवंत मान की कैकेयी की तरह जिद ठीक नहीं : सुरजेवाला