trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02728115
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Pahalgam Terror Attack: पत्नी हिमांशी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोईं, CM रेखा गुप्ता हो गईं भावुक

Vinay Narwal News: जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में शहीद करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया गया. इस दौरान पत्नी हिमांशी ने कहा कि उन्हें पति पर गर्व है. उन्हें रोता देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं.

Advertisement
Pahalgam Terror Attack: पत्नी हिमांशी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर से लिपटकर रोईं, CM रेखा गुप्ता हो गईं भावुक
Akanchha Singh|Updated: Apr 23, 2025, 05:26 PM IST
Share

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को दिल्ली लाया गया. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने विनय नरवाल को  श्रद्धांजलि दी. उन्होंने विनय की पत्नी हिमांशी को गले लगा कर ढांढस बंधाया. इस दौरान सीएम फफक-फफक कर रो रही हिमांशी को देख खुद भी भावुक हो गईं. पत्नी हिमांशी ने कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है. सीएम ने कहा, विनय सिर्फ करनाल या हरियाणा का नहीं, पूरे देश का बेटा था. हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूल सकते. इस दौरान वहां पर नेवी के कई अधिकारी मौजूद थे. हर किसी की आंखें भर आईं. वहीं विनय नगवाल के शव को दिल्ली से उनके गांव करनाल भेज दिया गया. साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला पूरे देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक है. इस हमले में जिन निर्दोष नागरिकों और जवानों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए मैं 23 और 24 अप्रैल को आयोजित होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करती हूं

 

विनय नरवाल की शादी 16 अप्रैल को हुई थी. 19 अप्रैल को रिसेप्शन के बाद विनय पत्नी हिमांशी के साथ अपने गुरुग्राम स्थित अपने ससुराल गए थे और वहां से हनीमून के लिए जम्मू कश्मीर रवाना हो गए थे. बताया जा रहा है कि नवदंपति शादी के बाद यूरोप के टूर पर जाना चाहता था, लेकिन वीजा न मिलने की वजह से प्लान कौंसिल कर दिया और दोनों जम्मू कश्मीर चले गए. विनय अपनी छुट्टी पर चल रहे थे. 1 मई को उनका जन्म दिन था, जिसकी तौयारियां जोर-शोर से चल रही थीं. इसके बाद 3 मई को उन्हें अपनी ड्यूटी पर कोच्चि लौटना था.     

ये भी पढ़ें- ये नरेंद्र मोदी का भारत है, करारा जवाब दिया जाएगा, आतंकियों को अनिल विज का कड़ा संदेश

पीएम से आतंकवाद खत्म करने की गुहार
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज सुबह शहीद लेफ्टिनेंट विनय के दादा हवा सिंह ने वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान हवा सिंह ने कहा आज मेरा पोता गया है कल को किसी और घर का चिराग भी ये बुझाएंगे. अच्छा नहीं होगा. मैं प्रधानमंत्री मोदी से भी प्रार्थना करता हूं कि इस उग्रवाद को खत्म कराएं. सीएम साहब, मेरा पोता देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया. मैं चाहता हूं कि जिन लोगों ने यह कायराना हरकत की है, उन्हें ऐसी सजा दी जाए कि फिर कोई ऐसी हिमाकत न करे. CM सैनी ने उन्हें हरसंभव न्याय का भरोसा दिलाया.  उन्होंने कहा, यह हमला न केवल हमारे जवान पर, बल्कि पूरे राष्ट्र पर हमला है. जिन्होंने इसे अंजाम दिया है, वे किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे. हमारी सरकार इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. 

Read More
{}{}