trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02760641
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Noman Elahi: पानीपत में पाकिस्तान के और कितने जासूस? रिमांड पर आरोपी नोमान ने किए बड़े खुलासे

Panipat Police: पानीपत CIA टीम शुक्रवार सुबह नोमान के साथ उसके कैराना स्थित घर लेकर पहुंची. लोकल पुलिस के सामने नोमान के घर की वीडियोग्राफी कराई. पुलिस ने ताला खुलवाकर कई संदिग्ध दस्तावेज, पासपोर्ट और डिजिटल डिवाइस बरामद की.

Advertisement
नोमान के पकड़े जाने के बाद बहन जीनत का रो-रोकर बुरा हाल है.
नोमान के पकड़े जाने के बाद बहन जीनत का रो-रोकर बुरा हाल है.
Zee Media Bureau|Updated: May 16, 2025, 02:38 PM IST
Share

Pakistan Spy Caught in Panipat: पानीपत में पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही 20 मई तक पुलिस रिमांड पर है. इस दौरान पूछताछ में उसने कई बड़े खुलासे किए हैं. नोमान ने बताया कि वह  पाकिस्तान से पैसे मंगवाकर दूसरों के खातों में डलवाता था. पुलिस अब उन सभी खाताधारकों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पानीपत में कुछ  लोग है जो नोमान की तरह पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं. नोमान चार महीने पहले ही अपनी शादीशुदा बहन जीनत के घर रहने आया था. देशद्रोह के केस में नोमान की गिरफ्तारी के बाद से जीनत का रो-रोकर बुरा हाल है. शुक्रवार सुबह पुलिस नोमान इलाही को उसकी बहन के घर मिलवाने ले गई.

डीएस आरोपी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही पुलिस 

पी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया जांच में पता चला है कि नोमान पाकिस्तान से अलग-अलग खातों से पैसे मंगवाता था. पुलिस अब उन खातों की जांच  कर रही है, जिसमें बार-बार ट्रांजेक्शन हुई. पुलिस ने नोमान का पासपोर्ट भी कब्जे में लिया है. इस पासपोर्ट पर वह कहां-कहां जा चुका है, उसकी डिटेल मंगवाई गई है. डीएसपी ने बताया कि नोमान लगभग 100 से 150 लोगों के संपर्क में आया था. सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. नोमान अपनी बुआ व मौसी से मिलने के लिए कई बार पाकिस्तान भी जा चुका है. पानीपत सेक्टर में किसी फैक्ट्री की सिक्योरिटी गार्ड का काम नौकरी करता था और कई बार कैराना भी जाता था.

बहन बोली- बस कपड़े धुलवाने आता था 

 

आरोपी नोमान इलाही की बहन जीनत ने बताया कि वह जब भी यहां आता था, केवल कपड़े धुलवाने के लिए आता था. वह क्या करता था और कहां जाता था यह किसी को नहीं पता. मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के बाद सीआईए-वन की टीम ने नोमान इलाही को सेक्टर-29 स्थित सज्जन चौक से गिरफ्तार किया था.

नोमान मूल रूप से यूपी के शामली जिले के कैराना का रहने वाला है और पानीपत के मनमोहन नगर में अपनी बहन जीनत के पास रहता है. शुरुआती जांच में पता चला था कि नोमान ने ऑपरेशन सिंदूर के समय भी काफी जानकारी अपने हैंडलर को भेजी थी. नोमान के खिलाफ थाना सेक्टर-29 औद्योगिक थाना में मुकदमा दर्ज  किया गया था. जांच में सामने आया है कि नोमान ने सेना के कैंप, रेलवे स्टेशन और मूवमेंट के वीडियो व फोटो पाकिस्तान भेजे हैं. 

Read More
{}{}