Palwal News: हरियाणा के पलवल एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ की टीम ने कोलकाता से नीरज फरीदपुरिया और हिमांशु भाऊ गैंग के तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश हरियाणा के पलवल में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे, लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने उन्हें धर दबोचा.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नीरज उर्फ गंजा और सोनू का नाम शामिल है, जो फतेहपुर बिल्लौच के रहने वाले हैं. इन दोनों पर रोहतक रेंज के एडीजीपी ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. तीसरा बदमाश विनीत रावत उर्फ गोलू है, जो गाजियाबाद के मुकीमपुर मंढैया गांव का रहने वाला है और उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था. ये तीनों बदमाश कोलकाता में अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे. एसटीएफ पलवल इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर के मुताबिक नीरज और सोनू डीघल निवासी मंजीत की हत्या में शामिल थे. हत्या के बाद वे फरार हो गए थे और अलग-अलग जगहों पर छिपते रहे. वहीं गोलू, गैंग का शूटर है जो एक हत्या के मामले में गाजियाबाद कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
इन बदमाशों के खिलाफ फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और गाजियाबाद में दर्जनों संगीन आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट, अपहरण अवैध हथियार रखने जैसे मामले शामिल हैं. पुलिस की माने तो ये तीनों पलवल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन एसटीएफ की सतर्कता से ये योजना नाकाम हो गई. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए गुरुग्राम पुलिस टीम को सौंप दिया गया है. एसटीएफ की इस कार्रवाई से इलाके में अपराध के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.
इनपुट- अमित चौधरी
ये भी पढ़िए- NDMC ने 135 करोड़ की विकास परियोजनाओं को दी हरी झंडी, बदले जाएंगे पुराने बिजली तार